facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

Goldman Sachs ने भारत से रिकॉर्ड 49 प्रबंध निदेशक बनाए, बेंगलूरु बना कंपनी का ग्लोबल टेक हब

वॉल स्ट्रीट के इस प्रतिष्ठित बैंक ने कहा कि दुनिया भर में उसके 54 कार्यालयों के 638 लोग 1 जनवरी से प्रबंध निदेशक बन जाएंगे

Last Updated- November 07, 2025 | 9:15 PM IST
Goldman Sachs
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

गोल्डमैन सैक्स ने भारत से 49 लोगों को अपने निवेश बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया है। यह देश में उसका अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस कदम से बैंक के समग्र तंत्र में बेंगलूरु के उसके प्रौद्योगिकी केंद्र को दी जा रही प्राथमिकता का संकेत मिलता है।  

वॉल स्ट्रीट के इस प्रतिष्ठित बैंक ने कहा कि दुनिया भर में उसके 54 कार्यालयों के 638 लोग 1 जनवरी से प्रबंध निदेशक बन जाएंगे। यह बैंक में दूसरा सबसे बड़ा पद है। इसके बाद इनमें से कई लोगों को पार्टनर के रूप में पदोन्नत किया जाएगा। हर दो साल में होने वाली इन तरक्कियों के तहत बेंगलूरु में 38, मुंबई में 6 और हैदराबाद में 5 पदोन्नतियां हुईं। 2023 में भारत से 35 लोगों को पदोन्नत किया गया। यह भारत में एमडी की सबसे बड़ी श्रेणी है, खासकर गोल्डमैन के मुंबई कार्यालय में, जो उसके भारतीय कारोबार को संचालित करता है और बेंगलूरु कार्यालय में, जो फर्म का प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र है। न्यूयॉर्क और लंदन के बाद बेंगलूरु कार्यालय में सबसे अधिक पदोन्नतियां हुईं।

हालांकि, बेंगलूरु और हैदराबाद कुल एमडी का केवल 7 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं। 56 प्रतिशत या 358 लोग अमेरिका के थे और 25 प्रतिशत या 159 ईएमईए क्षेत्र से थे। उनमें से 94 भारतीय नागरिक हैं जबकि वर्ष 2023 में यह संख्या 80 और 2021 में 71 थी।

सीईओ डेविड सोलोमन ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि हमारे नए प्रबंध निदेशक फर्म की संस्कृति और साझेदारी, ग्राहक सेवा, ईमानदारी और उत्कृष्टता के हमारे मूल मूल्यों की रक्षा जारी रखेंगे, फर्म के उच्च मानकों को मजबूत बनाएंगे, क्योंकि हम जो कुछ भी करते हैं उसमें हमारी सर्वश्रेष्ठ होने की आकांक्षा होती है।’

गोल्डमैन भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में कदम रखने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक रही है, जिसने 2004 में आईटी और अन्य बैक ऑफिस सहायता से जुड़ी गतिविधियों के लिए बेंगलूरु में कार्यालय स्थापित किया था। पिछले दो दशक में उसके संचालन में कई गुना वृद्धि हुई है और अब इसमें कॉरपोरेट नकदी प्रबंधन, तरलता प्रबंधन जैसे बैंकिंग कार्यों की व्यापक श्रृंखला शामिल है।

First Published - November 7, 2025 | 9:10 PM IST

संबंधित पोस्ट