facebookmetapixel
डॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic SurveyEconomic Survey 2026: जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां बढ़ीं, बच्चों में मोटापे का खतरा

Goldman Sachs ने भारत से रिकॉर्ड 49 प्रबंध निदेशक बनाए, बेंगलूरु बना कंपनी का ग्लोबल टेक हब

वॉल स्ट्रीट के इस प्रतिष्ठित बैंक ने कहा कि दुनिया भर में उसके 54 कार्यालयों के 638 लोग 1 जनवरी से प्रबंध निदेशक बन जाएंगे

Last Updated- November 07, 2025 | 9:15 PM IST
Goldman Sachs
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

गोल्डमैन सैक्स ने भारत से 49 लोगों को अपने निवेश बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया है। यह देश में उसका अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस कदम से बैंक के समग्र तंत्र में बेंगलूरु के उसके प्रौद्योगिकी केंद्र को दी जा रही प्राथमिकता का संकेत मिलता है।  

वॉल स्ट्रीट के इस प्रतिष्ठित बैंक ने कहा कि दुनिया भर में उसके 54 कार्यालयों के 638 लोग 1 जनवरी से प्रबंध निदेशक बन जाएंगे। यह बैंक में दूसरा सबसे बड़ा पद है। इसके बाद इनमें से कई लोगों को पार्टनर के रूप में पदोन्नत किया जाएगा। हर दो साल में होने वाली इन तरक्कियों के तहत बेंगलूरु में 38, मुंबई में 6 और हैदराबाद में 5 पदोन्नतियां हुईं। 2023 में भारत से 35 लोगों को पदोन्नत किया गया। यह भारत में एमडी की सबसे बड़ी श्रेणी है, खासकर गोल्डमैन के मुंबई कार्यालय में, जो उसके भारतीय कारोबार को संचालित करता है और बेंगलूरु कार्यालय में, जो फर्म का प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र है। न्यूयॉर्क और लंदन के बाद बेंगलूरु कार्यालय में सबसे अधिक पदोन्नतियां हुईं।

हालांकि, बेंगलूरु और हैदराबाद कुल एमडी का केवल 7 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं। 56 प्रतिशत या 358 लोग अमेरिका के थे और 25 प्रतिशत या 159 ईएमईए क्षेत्र से थे। उनमें से 94 भारतीय नागरिक हैं जबकि वर्ष 2023 में यह संख्या 80 और 2021 में 71 थी।

सीईओ डेविड सोलोमन ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि हमारे नए प्रबंध निदेशक फर्म की संस्कृति और साझेदारी, ग्राहक सेवा, ईमानदारी और उत्कृष्टता के हमारे मूल मूल्यों की रक्षा जारी रखेंगे, फर्म के उच्च मानकों को मजबूत बनाएंगे, क्योंकि हम जो कुछ भी करते हैं उसमें हमारी सर्वश्रेष्ठ होने की आकांक्षा होती है।’

गोल्डमैन भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में कदम रखने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक रही है, जिसने 2004 में आईटी और अन्य बैक ऑफिस सहायता से जुड़ी गतिविधियों के लिए बेंगलूरु में कार्यालय स्थापित किया था। पिछले दो दशक में उसके संचालन में कई गुना वृद्धि हुई है और अब इसमें कॉरपोरेट नकदी प्रबंधन, तरलता प्रबंधन जैसे बैंकिंग कार्यों की व्यापक श्रृंखला शामिल है।

First Published - November 7, 2025 | 9:10 PM IST

संबंधित पोस्ट