facebookmetapixel
कोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिशAI में भारत का जलवा! फ्रांस-जापान को पछाड़ा, अब कनाडा और इजरायल के करीबStock market holiday: क्या बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? BSE-NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहींआपने भी की दिवाली शॉपिंग? जानें Amazon-Flipkart पर किस चीज की हुई सबसे ज्यादा खरीदारीआपके फेंके हुए मोबाइल से बनेंगे देश के इलेक्ट्रिक वाहन! सरकार का नया प्लान चौंकाएगाH1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटा

ग्लास ट्रस्ट को शायद कोई पैसा न मिले, Byju’s पर सिर्फ 20 करोड़ रुपये का ऋण दावा: रवींद्रन

ग्लास ट्रस्ट ने बायजू के खिलाफ अपील दायर की है, जिसमें 1.35 अरब अमेरिकी डॉलर या 11,432.98 करोड़ रुपये बकाया होने का दावा किया गया है।

Last Updated- September 09, 2024 | 5:21 PM IST
Byju Raveendran

थिंक एंड लर्न को हो सकता है कि विवादित 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर के सावधि ऋण ‘बी’ के लिए किसी राशि का भुगतान न करना पड़े। बायजू ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी को यह राशि ग्लास ट्रस्ट को चुकानी है, जो अमेरिकी स्थित ऋणदाताओं का प्रतिनिधित्व करती है।कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन ने यह जानकारी दी।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि दिवाला समाधान पेशेवर (आईआरपी) के अनुसार बायजू पर सत्यापित ऋण दावा अब केवल 20 करोड़ रुपये है। ग्लास ट्रस्ट ने बायजू के खिलाफ अपील दायर की है, जिसमें 1.35 अरब अमेरिकी डॉलर या 11,432.98 करोड़ रुपये बकाया होने का दावा किया गया है।

ग्लास ट्रस्ट का कहना है कि शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म ने अमेरिका स्थित ऋणदाताओं से सावधि ऋण ‘बी’ (टीएलबी) के रूप में 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर लिए थे। ब्याज मिलाकर बकाया राशि बढ़ गई है। रवींद्रन ने कहा कि टीएलबी एक कारोबारी साधन (ट्रेडेड इंस्ट्रूमेंट) है, जो इस समय लगभग 20 सेंट पर कारोबार कर रहा है, जिससे कंपनी के कर्ज का वर्तमान मूल्य 24 करोड़ डॉलर हो जाता है।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘जिस तरह से वे (ग्लास ट्रस्ट) काम कर रहे हैं, उन्हें कोई पैसा नहीं मिलने वाला है। वे इसे केवल शून्य मूल्य पर गिरा सकते हैं।’’ इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए ग्लास ट्रस्ट को भेजे गए ईमेल का खबर को लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला था।

First Published - September 9, 2024 | 5:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट