facebookmetapixel
नुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरीOpenAI की वैल्यूएशन हुई $500 अरब, बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअपपोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लेंस्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धि

10 साल में 2 रुपये से 92 रुपये पहुंचा यह शेयर, इन्वेस्टर्स की हुई बल्ले-बल्ले

Last Updated- May 01, 2023 | 6:39 PM IST
Retail Stocks to Buy

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन इसके लिए धीरज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। बड़े इन्वेस्टर्स अक्सर कहते हैं कि जब आप स्टॉक में इन्वेस्ट कर रहे हों, तो जितना ज्यादा समय तक हो सके उसे होल्ड करके रखें। तुरंत निकालने से काम बनने की बजाय बिगड़ सकता है। वे कहते हैं कि एक बार स्टॉक खरीदने के बाद भूल जाएं और दूर से मार्केट पर निगाह रखें। लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट ने हाल फिलहाल में कई लोगों को मालामाल किया है। अब नया उदाहरण Dwarikesh Suggar का ही ले लीजिए।

यह भारतीय शेयर बाजार का मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने शेयरहोल्डर के 1 लाख रुपये को 10 सालों में ही 54 लाख बना दिया। पिछले साल यह स्टॉक खासे दबाव में था लेकिन बावजूद इसके इतनी ऊंचाई छूने में कामयाब रहा। पिछले एक दशक में यह मल्टीबैगर शुगर स्टॉक 1.70 रुपये से 92 रुपये प्रति स्टॉक तक बढ़ गया है। इस तरह से इसने अपने शेयरहोल्डरों को 5,300 फीसदी का रिटर्न दिया है।

पिछले 1 महीने में 10 फीसदी चढ़ा:
यह स्टॉक पिछले एक साल से लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहा है। पिछले एक महीने में ही 10 फीसदी की उछाल के साथ शेयर 84 रुपये से बढ़कर 92 रुपये के स्तर पर पहुंचा है। गौरतलब है कि Dwarikesh Suggar के शेयर NSE और BSE दोनों पर ट्रेड के लिए उपलब्ध है।

लेकिन इस बीच ध्यान दें कि शेयर बाजार में बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह लिए इन्वेस्ट न करें। क्योंकि ऐसा करने पर आपको नुकसान भी हो सकता है। इसलिए अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से बात करें और फिर पैसा लगाएं।

 

First Published - May 1, 2023 | 6:39 PM IST

संबंधित पोस्ट