टाटा समूह की प्रमुख FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि पहली तिमाही में उसका मुनाफा 14.7 फीसदी बढ़कर 331.75 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 289.25 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली, जो 9.8 फीसदी उछलकर 4,778.91 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इस अवधि में यह 4,352.07 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि बीती तिमाही में उसका कुल खर्च 10.9 फीसदी बढ़कर 4,354.66 करोड़ रुपये रहा। टाटा कंज्यूमर की ब्रांडेड कारोबार की आय 10.6 फीसदी बढ़कर 4,270.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 3,861.51 करोड़ रुपये थी। इसमें चाय, कॉफी, पानी और अन्य वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कुल आय, जिसमें अन्य स्रोतों से कमाई भी शामिल है, 9.76 फीसदी बढ़कर 4,820.08 करोड़ रुपये हो गई।
Also Read: Infosys Q1 Results: Q1 में मुनाफा 8.7% बढ़कर ₹6,921 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹42,000 करोड़ के पार
भारत में कंपनी का ब्रांडेड कारोबार 11 फीसदी बढ़कर 3,125.7 करोड़ रुपये रहा। TCPL ने बताया कि चाय और नमक जैसे प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग और वॉल्यूम में बढ़ोतरी ने इस प्रदर्शन को संभाला। ‘टाटा संपन्न’ ब्रांड ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें नए प्रोडक्ट्स और इनोवेशन की भूमिका अहम रही। हालांकि, तैयार पेय (RTD) सेगमेंट में प्रतिकूल मौसम के कारण वॉल्यूम ग्रोथ पर असर पड़ा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी का ब्रांडेड कारोबार 9.44 फीसदी बढ़कर 1,145.20 करोड़ रुपये रहा। वहीं, गैर-ब्रांडेड कारोबार, जिसमें चाय और कॉफी के प्लांटेशन और एक्सट्रैक्शन शामिल हैं, की आय 7.02 फीसदी बढ़कर 535.76 करोड़ रुपये हो गई।
टाटा कंज्यूमर के प्रबंध निदेशक और CEO सुनील डिसूजा ने कहा, “हमने पहली तिमाही में 10 फीसदी की स्थिर टॉपलाइन ग्रोथ हासिल की, साथ ही मुनाफा भी दोहरे अंकों में बढ़ा। भारत में चाय और नमक के कारोबार ने वॉल्यूम के दम पर शानदार प्रदर्शन किया। ‘टाटा संपन्न’ ने नए लॉन्च और इनोवेशन के साथ अपनी मजबूत रफ्तार बरकरार रखी।”
कंपनी की संयुक्त उद्यम कंपनी ‘टाटा स्टारबक्स’ ने भी भारत में अपनी पहुंच बढ़ाई। जून तिमाही के अंत तक इसके 485 स्टोर 80 शहरों में मौजूद थे। बुधवार को TCPL के शेयर BSE पर 1.99 फीसदी गिरकर 1,062.65 रुपये पर बंद हुए।