facebookmetapixel
Tata AMC ने लॉन्च किया पोर्टफोलियो 360, अब एक ही जगह देख सकेंगे नेटवर्थ की पूरी डिटेल बस एक क्लिक में!सोने-चांदी का कमाल! Edelweiss के इस फंड ने ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बनाया ₹6.36 लाख का फंडप्रधानमंत्री मोदी ने देश को सौंपा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेट्रो लाइन-3 का भी किया शुभारंभQ2 अपडेट में दिखाया दम, अब 30% रिटर्न देगा ये FMCG शेयर; ब्रोकरेज ने कहा – अभी खरीदेंसस्ता हुआ रूस का तेल! भारतीय रिफाइनर कर सकते हैं आयात में जबरदस्त बढ़ोतरीTata Capital IPO: अंतिम दिन पूरी तरह हुआ बुक, कितना है GMP और कितने रुपये हो सकती है लिस्टिंग? जानिएगुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तयKotak MF लाया नया फंड, सोने-चांदी में एक साथ पैसा लगाने का मौका; ₹100 से निवेश शुरूपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, Motilal Oswal ने दी सलाह; अगले 1 साल में 25% तक मिल सकता है रिटर्नIMC 2025: Jio ने लॉन्च किया देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ फोन, कीमत सिर्फ ₹799; चेक करें शानदार फीचर्स

Tata Consumer Q1 results: मुनाफा लगभग 15% बढ़ा, आय ₹4,778 करोड़ के पार; चाय-नमक ने संभाला कारोबार

बीती तिमाही कंपनी की आय में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली, जो 9.8 फीसदी उछलकर 4,778.91 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- July 23, 2025 | 8:11 PM IST
Tata Consumer Products
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

टाटा समूह की प्रमुख FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि पहली तिमाही में उसका मुनाफा 14.7 फीसदी बढ़कर 331.75 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 289.25 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली, जो 9.8 फीसदी उछलकर 4,778.91 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इस अवधि में यह 4,352.07 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि बीती तिमाही में उसका कुल खर्च 10.9 फीसदी बढ़कर 4,354.66 करोड़ रुपये रहा। टाटा कंज्यूमर की ब्रांडेड कारोबार की आय 10.6 फीसदी बढ़कर 4,270.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 3,861.51 करोड़ रुपये थी। इसमें चाय, कॉफी, पानी और अन्य वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कुल आय, जिसमें अन्य स्रोतों से कमाई भी शामिल है, 9.76 फीसदी बढ़कर 4,820.08 करोड़ रुपये हो गई।

Also Read: Infosys Q1 Results: Q1 में मुनाफा 8.7% बढ़कर ₹6,921 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹42,000 करोड़ के पार

चाय और नमक जैसे प्रोडक्ट ने कंपनी को संभाला

भारत में कंपनी का ब्रांडेड कारोबार 11 फीसदी बढ़कर 3,125.7 करोड़ रुपये रहा। TCPL ने बताया कि चाय और नमक जैसे प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग और वॉल्यूम में बढ़ोतरी ने इस प्रदर्शन को संभाला। ‘टाटा संपन्न’ ब्रांड ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें नए प्रोडक्ट्स और इनोवेशन की भूमिका अहम रही। हालांकि, तैयार पेय (RTD) सेगमेंट में प्रतिकूल मौसम के कारण वॉल्यूम ग्रोथ पर असर पड़ा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी का ब्रांडेड कारोबार 9.44 फीसदी बढ़कर 1,145.20 करोड़ रुपये रहा। वहीं, गैर-ब्रांडेड कारोबार, जिसमें चाय और कॉफी के प्लांटेशन और एक्सट्रैक्शन शामिल हैं, की आय 7.02 फीसदी बढ़कर 535.76 करोड़ रुपये हो गई।

टाटा कंज्यूमर के प्रबंध निदेशक और CEO सुनील डिसूजा ने कहा, “हमने पहली तिमाही में 10 फीसदी की स्थिर टॉपलाइन ग्रोथ हासिल की, साथ ही मुनाफा भी दोहरे अंकों में बढ़ा। भारत में चाय और नमक के कारोबार ने वॉल्यूम के दम पर शानदार प्रदर्शन किया। ‘टाटा संपन्न’ ने नए लॉन्च और इनोवेशन के साथ अपनी मजबूत रफ्तार बरकरार रखी।”

कंपनी की संयुक्त उद्यम कंपनी ‘टाटा स्टारबक्स’ ने भी भारत में अपनी पहुंच बढ़ाई। जून तिमाही के अंत तक इसके 485 स्टोर 80 शहरों में मौजूद थे। बुधवार को TCPL के शेयर BSE पर 1.99 फीसदी गिरकर 1,062.65 रुपये पर बंद हुए।

First Published - July 23, 2025 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट