facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Flixbus अगले साल भारतीय बाजार में रखेगी कदम

Last Updated- May 25, 2023 | 10:16 PM IST

दुनिया भर में सस्ती और आरामदायक यात्रा सुविधा देने वाली कंपनी फ्लिक्स (Flixbus) ने भारत में भी अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। पहली इंटरसिटी सेवा की शुरुआत साल 2024 में होने की उम्मीद है।

यूरोप, अमेरिका और तुर्की में सफलतापूर्वक सेवाएं देने के बाद कंपनी अब अपने अनूठे व्यवसाय मॉडल को दुनिया के सबसे बड़े बस बाजारों में से एक भारत में लाने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी चिली में 2023 की दूसरी छमाही में सेवाएं शुरू करने जा रही है और भारत में 2024 में सेवाएं देगी।

कंपनी का कहना है कि भारत में बसों के परिवहन की रीढ़ बनने तथा यूरोप, तुर्किये और उत्तरी अमेरिका के संयुक्त बाजार से बड़े आकार वाले बाजार की वजह से फ्लिक्स को इस क्षेत्र में विकास की बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं, जो सस्ती, टिकाऊ और सुरक्षित लंबी दूरी की बस सेवाएं प्रदान करती है।

फ्लिक्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) आंद्रे श्वामलीन ने कहा कि फ्लिक्स विकास करने वाली कंपनी है और वैश्विक स्तर पर विस्तार करना जारी रखेगी। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत दुनिया भर में 42वें देश के रूप में फ्लिक्स नेटवर्क में शामिल होगा। हमारा मिशन हर किसी के लिए किफायती और टिकाऊ यात्रा विकल्प प्रदान करना है और हम भारत में ऐसी सेवाओं की खासी मांग देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि छोटे और मध्य आकार के स्थानीय बस साझेदारों के साथ काम करने का हमारा अनूठा कारोबार मॉडल तथा योजना बनाने, बुकिंग परिचालन और मूल्य निर्धारण के लिए हमारी तकनीक भारत में भी कामयाबी दिलाएगी।

मानकीकरण और सुरक्षा पर अपने दमदार ध्यान से हम इस क्षेत्र में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी बस नेटवर्क का निर्माण करेंगे। हम स्थानीय बाजार में खासा निवेश, रोजगार सृजित करने के इच्छुक हैं।

First Published - May 25, 2023 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट