facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

फिनटेक यूनिकॉर्न Razorpay अपना एक दशक पूरा करने पर 3,000 कर्मियों को देगी एक-एक लाख रुपये के शेयर

बेंगलूरु की इस कंपनी में फिलहाल 3,000 से अधिक कर्मचारी हैं। लिहाजा, ई-सॉप का मूल्य 30 करोड़ रुपये से अधिक होता है।

Last Updated- December 24, 2024 | 10:35 AM IST
Razorpay
रेजरपे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे (Razorpay) ने आज घोषणा की कि वह अपने परिचालन का एक दशक पूरा करने के मौके पर अपने सभी मौजूदा कर्मचारियों को एक-एक लाख रुपये मूल्य के ई-सॉप देगी। 

बेंगलूरु की इस कंपनी में फिलहाल 3,000 से अधिक कर्मचारी हैं। लिहाजा, ई-सॉप का मूल्य 30 करोड़ रुपये से अधिक होता है।

इससे दो साल पहले कंपनी ने अपने 650 कर्मचारियों के लिए 7.5 करोड़ डॉलर के ई-सॉप के बॉयबैक का ऐलान किया था। ई-सॉप के तहत कंपनी अपने कर्मचारियों को शेयर देती है जिन्हें निश्चित अवधि के बाद तय कीमत पर भुनाया जा सकता है। पेमेंट फिनटेक कंपनी फिलहाल अमेरिका से भारत आने की प्रक्रिया में है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले साल किसी भी वक्त यह प्रक्रिया पूरी कर लेगी। वह साल 2027  और 2028 तक शेयर बाजार में उतरने की योजना बना रही है।

रेजरपे के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी हर्षिल माथुर ने कहा, ‘ई-सॉप के जरिये हम यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि कर्मचारी भी हमारी सफलता के भागीदार बनें।’ 

कंपनी का दावा है कि वह देश में 100 में से 80 यूनिकॉर्न कंपनियों के लिए भुगतान प्रोसेस करती है। रेजरपे की स्थापना साल 2014 में हुई थी। फिलहाल कंपनी की सालाना कुल भुगतान मात्रा (टीपीवी) 180 अरब डॉलर है।

First Published - December 24, 2024 | 7:06 AM IST

संबंधित पोस्ट