facebookmetapixel
अनुकूल नीतियों से भारत में जहाज पंजीकरण को मिल रही रफ्तारप्रधानमंत्री मोदी ने निर्यातकों से कहा – एफटीए का पूरा लाभ उठाएं, नए बाजारों में अवसर तलाशेंसात राज्यों ने बॉन्ड नीलामी से जुटाए ₹11,600 करोड़, महाराष्ट्र ने निविदाएं ठुकराईंजीएसटी सुधारों के बाद अब सीमा शुल्क सुधारों पर काम तेज: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! वोडाफोन आइडिया में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलपोर्टफोलियो को चट्टान जैसी मजबूती देगा ये Cement Stock! Q2 में 268% उछला मुनाफा, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइससरकार फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को हासिल करेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसाBilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदान

फिनटेक यूनिकॉर्न Razorpay अपना एक दशक पूरा करने पर 3,000 कर्मियों को देगी एक-एक लाख रुपये के शेयर

बेंगलूरु की इस कंपनी में फिलहाल 3,000 से अधिक कर्मचारी हैं। लिहाजा, ई-सॉप का मूल्य 30 करोड़ रुपये से अधिक होता है।

Last Updated- December 24, 2024 | 10:35 AM IST
Razorpay
रेजरपे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे (Razorpay) ने आज घोषणा की कि वह अपने परिचालन का एक दशक पूरा करने के मौके पर अपने सभी मौजूदा कर्मचारियों को एक-एक लाख रुपये मूल्य के ई-सॉप देगी। 

बेंगलूरु की इस कंपनी में फिलहाल 3,000 से अधिक कर्मचारी हैं। लिहाजा, ई-सॉप का मूल्य 30 करोड़ रुपये से अधिक होता है।

इससे दो साल पहले कंपनी ने अपने 650 कर्मचारियों के लिए 7.5 करोड़ डॉलर के ई-सॉप के बॉयबैक का ऐलान किया था। ई-सॉप के तहत कंपनी अपने कर्मचारियों को शेयर देती है जिन्हें निश्चित अवधि के बाद तय कीमत पर भुनाया जा सकता है। पेमेंट फिनटेक कंपनी फिलहाल अमेरिका से भारत आने की प्रक्रिया में है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले साल किसी भी वक्त यह प्रक्रिया पूरी कर लेगी। वह साल 2027  और 2028 तक शेयर बाजार में उतरने की योजना बना रही है।

रेजरपे के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी हर्षिल माथुर ने कहा, ‘ई-सॉप के जरिये हम यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि कर्मचारी भी हमारी सफलता के भागीदार बनें।’ 

कंपनी का दावा है कि वह देश में 100 में से 80 यूनिकॉर्न कंपनियों के लिए भुगतान प्रोसेस करती है। रेजरपे की स्थापना साल 2014 में हुई थी। फिलहाल कंपनी की सालाना कुल भुगतान मात्रा (टीपीवी) 180 अरब डॉलर है।

First Published - December 24, 2024 | 7:06 AM IST

संबंधित पोस्ट