facebookmetapixel
अमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

देसी गेमर के लिए बड़े बजट वाली स्पर्धा पर जोर, तैयार किया जा रहा ऑनलाइन गेम खेलने वालों का तबका

पिछले महीने मोबाइल प्रीमियर लीग के निवेश वाली गेम डेवलपर मेहम स्टूडियो ने अपने बैटल रॉयल गेम अंडरवर्ल्ड गैंग वॉर के बंद पड़े बीटा को शुरू करने की घोषणा की।

Last Updated- February 20, 2024 | 11:48 PM IST
Online gaming

भारत का रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) क्षेत्र भी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में आ गया है। ऐसे में देश के गेम डेवलपरों की नजर घरेलू स्तर पर बड़ी बजट की स्पर्धाओं के जरिये ऑनलाइन गेम खेलने वालों का एक तबका तैयार करने पर टिकी है।

पिछले महीने मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के निवेश वाली गेम डेवलपर मेहम स्टूडियो ने अपने बैटल रॉयल गेम अंडरवर्ल्ड गैंग वॉर (यूजीडब्ल्यू) के बंद पड़े बीटा को शुरू करने की घोषणा की।

इस गेम पर पिछले 18 महीनों से काम चल रहा है और अब तक इसके लिए 70 लाख से अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन हो चुका है। यह भारत का पहला एएए गेम होगा। एएए गेम बड़े बजट वाले, हाई प्रोफाइल गेम होते हैं जो आमतौर पर बड़े प्रकाशक द्वारा वितरित और तैयार किए जाते हैं।

माइनक्राफ्ट, जीटीए 5, कॉल ऑफ ड्यूटी और फोर्टनाइट समेत कई ऐसे एएए गेम हैं। मेहम स्टूडियोज के मुख्य कार्य अधिकारी ओजस विपत ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हमारा मानना है कि यूजीडब्ल्यू का शुरू होना न केवल एक बैटल रॉयल गेम पेश करेगा बल्कि यह दुनिया भर के गेमिंग उद्योग में भारत की उपस्थिति और मजबूत करेगा।’

हाल ही में पुणे की गेमिंग स्टूडियो सुपर गेमिंग ने अपने बैटल रॉयल गेम इंडस बैटल रॉयल का बीटा पेश किया। ऐंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल प्ले पर पेश किए गए इस गेम के लिए 85 लाख उपयोगकर्ताओं ने प्री-रजिस्ट्रेशन किया।

यूजीडब्ल्यू जैसे मोबाइल गेम भारतीय डिजाइन के अनुसार तैयार किए गए हैं और इसे पर्सनल कंप्यूटर और कंसोल तक भी विस्तारित किया जाएगा।

इन बड़े बजट के गेमिंग टाइटल भारत में पेश होने से देश के उभरते गेमिंग उद्योग को वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों के साथ भी बेहतर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, एएए गेम्स को तैयार करने में काफी अधिक पूंजी की जरूरत होती है, जो देश के डेवलपरों के लिए चुनौती पैदा कर सकती है।

First Published - February 20, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट