facebookmetapixel
Pharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेटVodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेटDefence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदोबढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगEuro Pratik Sales IPO के लिए अप्लाई किया था? कैसे चेक करें Allotment, फुल स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां जानेंApple iPhone 17 भारत में लॉन्च: कहां से कर सकते हैं खरीद; जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्सSaatvik Green Energy IPO: सोलर कंपनी का ₹900 करोड़ का इश्यू खुला, जानिए क्या करती है कंपनी; सब्सक्राइब करें या नहीं ?नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9% बढ़कर ₹10.82 लाख करोड़, रिफंड में गिरावट का असरसोने-चांदी के भाव उछले, विदेशी बाजारों में भी दिखी तेजी; MCX पर कैसा है ट्रेंड

750 करोड़ रुपये जुटाएगी दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड

डायल का ज्यादातर कर्ज बुलेट मेच्योरिटी का है, जो वित्त वर्ष 26 से वित्त वर्ष 31 के दौरान भुगतान किया जाना है।

Last Updated- July 30, 2023 | 11:10 PM IST
Delhi airport

दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने 750 करोड़ रुपये जुटाकर पुराना कर्ज निपटाने की योजना बनाई है। यह धन कम ब्याज पर दीर्घावधि के परिपक्वता वाले डिबेंचर के माध्यम से जुटाया जाएगा।

धन जुटाने की यह योजना ऐसे समय में आई है, जब वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स (एसऐंडपी) ने यात्रियों की संख्या और मुनाफे में मजबूती को देखते हुए डायल की दीर्घावधि इश्यूवर रेटिंग बी से बढ़ाकर बी प्लस कर दी है।

डायल जीएमआर समूह द्वारा संचालित संयुक्त उद्यम कंपनी है। इस समूह कंपनी नें जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड की 64 प्रतिशत, एएआई की 26 प्रतिशत और फ्रैंकफर्ट एजी फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट सर्विसेज वर्ल्डवाइड की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी के प्रस्तावित गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों की रेटिंग ए प्लस रखी है। इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी की मौजूदा रेटिंग भी सकारात्मक परिदृश्य के साथ बरकरार रखी है।

कंपनी ने अक्टूबर, 2025 में बकाया डिबेंचर को आंशिक रूप से चुकाने के लिए 750 करोड़ रुपये के नए एनसीडी जारी करने का प्रस्ताव किया था, जो 7 साल के आखिर में बुलेट पेमेंट होगा। इंडिया रेटिंग ने कहा है कि डायल को उम्मीद है कि प्रस्तावित ऋण भुगतान से ब्याज की लागत कम होगी और निकट के हिसाब से कर्ज चुकाने से नकदी की स्थिति में सुधार होगा।

डायल का शुद्ध लीवरेज (शुद्ध कर्ज/एबिटा) उल्लेखनीय रूप से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 11.2 एक्स हो गया है, जो वित्त वर्ष 22 में 5.8 एक्स था। वित्त वर्ष 23 में पूंजीगत व्यय के लिए अतिरिक्त ऋण लेने और राजस्व हिस्सेदारी के भुगतान के कारण ऐसा हुआ था।

वित्त वर्ष 24 तक लीवरेज बढ़े स्तर पर बने रहने की संभावना है और यह यात्रियों की संख्या बढ़ने व गैर एयरोनॉटिकल आमदनी बढ़ने के साथ वित्त वर्ष 25 से चौथे नियंत्रण अवधि शुल्क (वित्त वर्ष 25 से वित्त वर्ष 29) के दौरान सुधरने की संभावना है।

डायल का ज्यादातर कर्ज बुलेट मेच्योरिटी का है, जो वित्त वर्ष 26 से वित्त वर्ष 31 के दौरान भुगतान किया जाना है।

First Published - July 30, 2023 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट