facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

De Beers India: फॉरेवरमार्क की पैठ बढ़ाएगी डी बीयर्स, दिल्ली और मुंबई में 15 रिटेल स्टोर खोलेगी कंपनी

पिछले साल डी बीयर्स ने देश में नैचुरल डायमंड की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए तनिष्क के साथ तीन-वर्षीय भागीदारी की थी।

Last Updated- January 29, 2025 | 10:05 PM IST

डी बीयर्स ग्रुप इस साल दिल्ली और मुंबई में 15 रिटेल स्टोरों के साथ अपनी रिटेल इकाई फॉरेवरमार्क का दायरा मजबूत करेगा। फॉरेवरमार्क नई दिल्ली में आठ नए स्टोर खोलेगी। इनमें पहला स्टोर इस साल जून में खुल जाएगा।

डी बीयर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक अमित प्रतिहरि ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘हमने 2025 में 15 स्टोरों के साथ फॉरेवरमार्क की मौजूदगी बढ़ाकर अपनी रिटेल भागीदारी मजबूत बनाने की योजना बनाई है। हम बाद में वर्ष 2030 तक 100 स्टोरों से 10 करोड़ डॉलर का राजस्व कमाना चाहते हैं।’

भारत में रत्न एवं आभूषण बाजार के बारे में बात करते हुए प्रतिहरि ने कहा कि इस समय यह करीब 85 अरब डॉलर का है और 2030 तक इसके बढ़कर 120-140 अरब डॉलर के बीच पहुंच जाने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘इस बाजार में नैचुरल डायमंड की भागीदारी 10 फीसदी से अ​धिक है और वर्ष 2030 तक इसका मूल्य 17 अरब डॉलर होगा।’

अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा बाजार है। भारत में संगठित आभूषण रिटेल बाजार में हाल में गतिवि​धियां बढ़ी हैं। इसमें आदित्य बिड़ला ग्रुप ने अपने ब्रांड इंद्रिया और ब्लूस्टोन जैसी कंपनियों ने प्रवेश किया है। पिछले साल डी बीयर्स ने देश में नैचुरल डायमंड की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए तनिष्क के साथ तीन-वर्षीय भागीदारी की थी।

First Published - January 29, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट