डी बीयर्स ग्रुप इस साल दिल्ली और मुंबई में 15 रिटेल स्टोरों के साथ अपनी रिटेल इकाई फॉरेवरमार्क का दायरा मजबूत करेगा। फॉरेवरमार्क नई दिल्ली में आठ नए स्टोर खोलेगी। इनमें पहला स्टोर इस साल जून में खुल जाएगा।
डी बीयर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक अमित प्रतिहरि ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘हमने 2025 में 15 स्टोरों के साथ फॉरेवरमार्क की मौजूदगी बढ़ाकर अपनी रिटेल भागीदारी मजबूत बनाने की योजना बनाई है। हम बाद में वर्ष 2030 तक 100 स्टोरों से 10 करोड़ डॉलर का राजस्व कमाना चाहते हैं।’
भारत में रत्न एवं आभूषण बाजार के बारे में बात करते हुए प्रतिहरि ने कहा कि इस समय यह करीब 85 अरब डॉलर का है और 2030 तक इसके बढ़कर 120-140 अरब डॉलर के बीच पहुंच जाने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘इस बाजार में नैचुरल डायमंड की भागीदारी 10 फीसदी से अधिक है और वर्ष 2030 तक इसका मूल्य 17 अरब डॉलर होगा।’
अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा बाजार है। भारत में संगठित आभूषण रिटेल बाजार में हाल में गतिविधियां बढ़ी हैं। इसमें आदित्य बिड़ला ग्रुप ने अपने ब्रांड इंद्रिया और ब्लूस्टोन जैसी कंपनियों ने प्रवेश किया है। पिछले साल डी बीयर्स ने देश में नैचुरल डायमंड की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए तनिष्क के साथ तीन-वर्षीय भागीदारी की थी।