facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए वेदांत और अदाणी की पेशकश पर मतदान करेंगे लेनदार

बोलीदाताओं में से अदाणी और डालमिया को पहले ही भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी मिल चुकी है जबकि जिंदल पावर और पीएनसी इन्फ्राटेक के प्रस्तावों की समीक्षा जारी

Last Updated- September 08, 2025 | 10:27 PM IST
Jaiprakash Associates

जयप्रकाश एसोसिएट्स की लेनदारों की समिति के आने वाले दिनों में बोलीदाताओं की संशोधित समाधान योजना पर मतदान करने की संभावना है। इससे पहले शुक्रवार को हुई नीलामी में दिवालिया कंपनी के लिए वेदांत लिमिटेड की बोली सबसे बड़ी पाई गई थी।

वेदांत ने जेएएल के पोर्टफोलियो के लिए 17,000 करोड़ रुपये (करीब 2 अरब डॉलर) की पेशकश की है जिसमें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 4,000 एकड़ जमीन, 2,200 मेगावॉट के बिजली संयंत्र में हिस्सेदारी, 1 करोड़ टन क्षमता वाली सीमेंट इकाई, एक यूरिया संयंत्र, पांच होटल और ईपीसी परिचालन शामिल हैं। वेदांत ने लेनदारों को 12,505 करोड़ रुपये का शुद्ध वर्तमान मूल्य देने की पेशकश की है जबकि अदाणी ने 12,005 करोड़ रुपये की पेशकश की है।

दौड़ में शामिल अन्य बोलीदाता थे – अदाणी समूह, डालमिया समूह, जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड और पीएनसी इन्फ्राटेक। बोलीदाताओं में से अदाणी और डालमिया को पहले ही भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी मिल चुकी है जबकि जिंदल पावर और पीएनसी इन्फ्राटेक के प्रस्तावों की समीक्षा की जा रही है। वेदांत को अभी सीसीआई से मंजूरी लेनी है।

नुवामा की एक रिपोर्ट में आज कहा गया है कि अगर वेदांत को लेनदारों की मंजूरी मिल जाती है तो अदालत की मंजूरी के बाद उसे लगभग 4,000 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा, जिसमें 8-10 महीने लग सकते हैं। बाकी रकम का भुगतान पांच वर्षों में करना होगा।

यह बोली बिना शर्त है जिसका अर्थ है कि वेदांत को यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के साथ बकाया राशि के भुगतान पर मुकदमेबाजी जैसे लंबित विवाद भी मिलेंगे। लेनदारों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना मत देने से पहले धन के स्रोतों, प्रस्तावों की व्यवहार्यता और रिकवरी की संभावनाओं पर विचार करेंगे।

First Published - September 8, 2025 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट