सिग्नेट सोलर इंक
समझौते पत्र पर हस्ताक्षर के मौके पर उद्योग सचिव एम एफ फारूकी, सिग्नेट सोलर इंक के चेयरमैन प्रभु गोयल और तमिलनाडु के मुख्य मंत्री एम करुणानिधि मौजूद थे। प्रभु गोयल ने कहा कि 300 मेगावाट का यह निर्माण कार्य इस साल के अंत में शुरू होगा।
प्रभु गोयल ने बताया कि इस संयंत्र के लिए तकनीक और विनिर्माण जानकारी कंपनी जर्मनी से मंगवा लेगी। इसी के साथ ही यह संयंत्र
4000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से रोजगार मुहैया करवाएगा। जर्मन में संयंत्र के बाद, चेन्नई में संयंत्र कंपनी की अगली बड़ी विर्निमाण इकाई होगी, जिसमें सोलर पैनल्स की मदद से 300 मेगावाट का उत्पादन किया जा सकेगा।कंपनी का जर्मन वाला संयंत्र में इस साल की तीसरी तिमाही में उत्पादन कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इस संयंत्र की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 60 मेगावाट है। पिछले साल सिग्नेट ने अगामी 10 वर्षों में भारत में तीन सोलर फोटोवोलटयाक उत्पादन केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की थी।