facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Cognizant को दूसरी तिमाही में मिले 50 करोड़ डॉलर के 2 बड़े सौदे, टॉप-4 में वापसी की कवायद तेज

इससे पहले साल 2024 में कॉग्निजेंट ने 10 करोड़ डॉलर से अधिक के 29 बड़े सौदे हासिल किए थे और उससे एक साल पहले 17 सौदे मिले थे।

Last Updated- June 05, 2025 | 11:20 PM IST
Cognizant

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी कॉग्निजेंट ने आज कहा कि उसे दूसरी तिमाही में अब तक दो बड़े सौदे (कम से कम 50 करोड़ डॉलर) मिले हैं। इससे इस साल उसके सौदों की संख्या तीन हो गई है। उल्लेखनीय है कि कंपनी अगले तीन वर्षों में दोबारा भारत की शीर्ष चार आईटी सेवा कंपनियों में शामिल होने के लिए जुटी हुई है। नैसडैक में सूचीबद्ध कंपनी में जनवरी से दिसंबर तक का वित्त वर्ष है। बैंक ऑफ अमेरिका टेक्नॉलजी कॉन्फ्रेस में कॉग्निजेंट अमेरिका के प्रेसिडेंट सूर्य गुम्मादी ने बताया कि 30 जून को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी को मिले दो सौदे संचार, मीडिया एवं प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य विज्ञान कारोबार से संबंधित हैं।

इससे पहले साल 2024 में कॉग्निजेंट ने 10 करोड़ डॉलर से अधिक के 29 बड़े सौदे हासिल किए थे और उससे एक साल पहले 17 सौदे मिले थे। तब रवि कुमार ने कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी का पद संभाला था। साल 2025 की पहली तिमाही के अंत तक ऐसे चार सौदे हुए, जिनमें स्वास्थ्य विज्ञान क्षेत्र का एक बड़ा सौदा भी शामिल है। दो नए बड़े सौदों के बारे में गुम्मादी ने कहा, ‘ये परिवर्तनकारी सौदे हैं, जिनमें नवीकरण, विस्तार और शुद्ध नए सौदे शामिल हैं जो लगभग 1 अरब डॉलर के हैं। इनमें से अधिकांश सौदे करीब पांच वर्षों के लिए हैं।’

बड़े सौदे हासिल करना कुमार की शीर्ष प्राथमिकता रही है ताकि वे बड़ी लीग में शामिल हो सकें। वृहद आर्थिक माहौल में ऐसे आईटी सौदे जिनके लिए सभी आईटी कंपनियां प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, से कॉग्निजेंट को राजस्व बढ़ाने, बाजार हिस्सेदारी हासिल करने और धीरे-धीरे मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां मुख्य कारोबार के इतर के व्यापार के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर रही हैं, ताकि बचत को परिवर्तनकारी कार्यक्रमों में वापस लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और ऐक्सेंचर जैसी प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कॉग्निजेंट पीछे रही है क्योंकि उसकी वृद्धि धीमी रही, मार्जिन कम हुआ और कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि हुई, जो एक दशक पहले के उसके सुनहरे दिनों से बहुत दूर है जब स्थिर वृद्धि इसकी पहचान मानी जाती थी।

First Published - June 5, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट