सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान वह ऊर्जा संयंत्रों को 61 करोड़ टन कोयला आपूर्ति करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी ने कोयले आधारित बिजली संयंत्रों को 58.66 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की थी।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘ऊर्जा क्षेत्र को CIL 2023-24 में 61 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति करेगी। यह 2022-23 की तुलना में 2.34 करोड़ टन या चार फीसदी अधिक है।’ गर्मी बढ़ने के साथ कोयले की मांग में बढ़ोतरी के अनुमानों के बीच कंपनी ने कहा कि वह जरूरत को पूरा करने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। उसकी खदानों में पर्याप्त भंडार है और 2023-24 की पहली तिमाही में उत्पादन बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Coal India के चेयरमैन बोले – जल्द बढ़ाए जा सकते हैं कोयले के दाम
वर्ष 2022-23 में CIL ने 70 करोड़ टन का लक्ष्य पार कर करते हुए 70.32 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था, जो 2021-22 के 62.26 करोड़ टन की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास 6.9 करोड़ टन का कोयला भंडार है, जो पर्याप्त है। इसके अलावा उत्पादन बढ़ने के साथ हमारा इरादा उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करना और मांग की पूर्ति करना है। उत्पादन बढ़ाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।’ एक अप्रैल, 2023 तक घरेलू स्तर पर प्रणाली में कोयले की उपलब्धता करीब 12.5 करोड टन है।