facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

बायोकॉन बायोलॉजिक्स: पुराना कर्ज चुकाने को नए का इंतजाम, IPO की संभावना पर विचार जारी

Biocon Biologics debt: बायोकॉन बायोलॉजिक्स पर वियाट्रिस के बायोसिमिलर कारोबार के अधिग्रहण के लिए 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है।

Last Updated- October 03, 2024 | 9:59 PM IST
Biocon Biologics

Biocon Biologics debt: बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने गुरुवार को कहा कि उसने यूएस डॉलर बॉन्ड और नई सिंडिकेटेड सुविधा के जरिये 1.1 अरब डॉलर (9,300 करोड़ रुपये) का दीर्घकालिक ऋण चुकाने के लिए नए कर्ज का इंतजाम किया है। इसमें 6.67 प्रतिशत के कूपन पर साल 2029 तक चुकाया जाने वाला 80 करोड़ डॉलर (6,600 करोड़ रुपये) के सीनियर सिक्योरिटी नोट भी शामिल हैं।

बायोकॉन बायोलॉजिक्स पर वियाट्रिस के बायोसिमिलर कारोबार के अधिग्रहण के लिए 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बाचीत में बायोकॉन बायोलॉजिक्स के सीएफओ केदार उपाध्याय ने कहा कि कंपनी के पास अब अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजार तक पहुंच है और इससे उन्हें काफी ज्यादा वित्तीय लचीलापन मिलता है। उन्होंने कहा, ‘इससे हमारी तरलता, प्रोफाइल में सुधार होगा और साफ तौर पर ब्याज दर में भी कुछ बचत होगी।’

उपाध्याय ने बताया ‘हमें अगले साल 25 करोड़ डॉलर चुकाने थे। अब यह पांच साल के आखिर में चुकाया जाना है। तरलता प्रोफाइल में सुधार की एक खास वजह परिपक्वता की अवधि में देरी है। साथ ही कूपन दर में करीब 30 आधार अंकों का सुधार हुआ है।’

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास निवेश का अब कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं है। आरऐंडडी व्यय राजस्व स्तर के सात से आठ प्रतिशत पर जारी रहेगा और वार्षिक पूंजीगत व्यय तकरीबन आठ से 10 करोड़ डॉलर या उससे अधिक होगा। बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने अंततः आईपीओ लाने की संभावना से इनकार नहीं किया है।

उपाध्याय ने कहा, ‘इक्विटी जुटाने के कई विकल्प हैं तथा हम उनमें से प्रत्येक के फायदे और नुकसान का आकलन करने के बाद इस दिशा में बढ़ेंगे। इसलिए आईपीओ हमें वहां पहुंचने में या किसी अन्य राह के लिए मदद करेगा। इस स्तर पर हम कोई निश्चित बयान नहीं दे रहे हैं कि हम किस रास्ते से इक्विटी लाएंगे।’

उन्होंने कहा कि बेहतर तरलता का प्रोफाइल किसी को भी इसमें आने का भरोसा प्रदान करता है, चाहे वह आईपीओ ही क्यों न हो। इसलिए इसके बाद अच्छा सौदा मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

First Published - October 3, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट