facebookmetapixel
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरी

बायोकॉन बायोलॉजिक्स: पुराना कर्ज चुकाने को नए का इंतजाम, IPO की संभावना पर विचार जारी

Biocon Biologics debt: बायोकॉन बायोलॉजिक्स पर वियाट्रिस के बायोसिमिलर कारोबार के अधिग्रहण के लिए 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है।

Last Updated- October 03, 2024 | 9:59 PM IST
Biocon Biologics

Biocon Biologics debt: बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने गुरुवार को कहा कि उसने यूएस डॉलर बॉन्ड और नई सिंडिकेटेड सुविधा के जरिये 1.1 अरब डॉलर (9,300 करोड़ रुपये) का दीर्घकालिक ऋण चुकाने के लिए नए कर्ज का इंतजाम किया है। इसमें 6.67 प्रतिशत के कूपन पर साल 2029 तक चुकाया जाने वाला 80 करोड़ डॉलर (6,600 करोड़ रुपये) के सीनियर सिक्योरिटी नोट भी शामिल हैं।

बायोकॉन बायोलॉजिक्स पर वियाट्रिस के बायोसिमिलर कारोबार के अधिग्रहण के लिए 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बाचीत में बायोकॉन बायोलॉजिक्स के सीएफओ केदार उपाध्याय ने कहा कि कंपनी के पास अब अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजार तक पहुंच है और इससे उन्हें काफी ज्यादा वित्तीय लचीलापन मिलता है। उन्होंने कहा, ‘इससे हमारी तरलता, प्रोफाइल में सुधार होगा और साफ तौर पर ब्याज दर में भी कुछ बचत होगी।’

उपाध्याय ने बताया ‘हमें अगले साल 25 करोड़ डॉलर चुकाने थे। अब यह पांच साल के आखिर में चुकाया जाना है। तरलता प्रोफाइल में सुधार की एक खास वजह परिपक्वता की अवधि में देरी है। साथ ही कूपन दर में करीब 30 आधार अंकों का सुधार हुआ है।’

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास निवेश का अब कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं है। आरऐंडडी व्यय राजस्व स्तर के सात से आठ प्रतिशत पर जारी रहेगा और वार्षिक पूंजीगत व्यय तकरीबन आठ से 10 करोड़ डॉलर या उससे अधिक होगा। बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने अंततः आईपीओ लाने की संभावना से इनकार नहीं किया है।

उपाध्याय ने कहा, ‘इक्विटी जुटाने के कई विकल्प हैं तथा हम उनमें से प्रत्येक के फायदे और नुकसान का आकलन करने के बाद इस दिशा में बढ़ेंगे। इसलिए आईपीओ हमें वहां पहुंचने में या किसी अन्य राह के लिए मदद करेगा। इस स्तर पर हम कोई निश्चित बयान नहीं दे रहे हैं कि हम किस रास्ते से इक्विटी लाएंगे।’

उन्होंने कहा कि बेहतर तरलता का प्रोफाइल किसी को भी इसमें आने का भरोसा प्रदान करता है, चाहे वह आईपीओ ही क्यों न हो। इसलिए इसके बाद अच्छा सौदा मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

First Published - October 3, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट