facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Honda Cars India का बड़ा कदम, 92 हजार से अधिक गाड़ियों में फ्यूल पंप बदलेगी

इस रिकॉल में Accord, Amaze, Brio, BR-V, City, Civic, Jazz और WR-V मॉडल की 2,204 गाड़ियां शामिल हैं।

Last Updated- October 26, 2024 | 3:49 PM IST
Honda
Representative Image

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने चुनिंदा मॉडलों में फ्यूल पंप (ईंधन पंप) की खराबी को ठीक करने के लिए 2,204 और गाड़ियों को वापस मंगाने की घोषणा की है। इससे रिकॉल की गई कुल गाड़ियों की संख्या बढ़कर 92,672 हो गई है। इससे पहले कंपनी ने 90,468 गाड़ियों में फ्यूल पंप बदलने का फैसला किया था। प्रभावित गाड़ियां Amaze, Brio, BR-V, City, Jazz और WR-V जैसे मॉडल्स हैं, जो अगस्त 2017 से जून 2018 के बीच निर्मित हुई थीं। होंडा ने उन ग्राहकों से भी संपर्क करने की अपील की है जिनकी गाड़ियों में फ्यूल पंप पहले स्पेयर पार्ट के रूप में बदला जा चुका है, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।

कार कंपनी ने कहा है कि इस अभियान में 2,204 गाड़ियां भी शामिल की जाएंगी, जिनमें पहले फ्यूल पंप बदला गया था। इन गाड़ियों के फ्यूल पंप में खराबी हो सकती है, जिससे इंजन बंद हो सकता है या स्टार्ट नहीं हो पाएगा।

यह रिकॉल 2021 के अभियान जैसा है, जब होंडा ने 2019 और 2020 के बीच बनी करीब 78,000 गाड़ियों को फ्यूल पंप की दिक्कत के कारण वापस मंगाया था। कंपनी ने बताया कि 5 नवंबर से यह रिकॉल शुरू होगा और प्रभावित गाड़ियों के मालिकों को व्यक्तिगत रूप से जानकारी दी जाएगी। फ्यूल पंप बदलने का काम मुफ्त में किया जाएगा।

होंडा कार्स इंडिया ने कहा है कि 5 नवंबर, 2024 से पूरे भारत में फ्यूल पंप को मुफ्त में बदला जाएगा। कंपनी इस काम के लिए कार मालिकों से सीधा संपर्क कर रही है। इस रिकॉल में Accord, Amaze, Brio, BR-V, City, Civic, Jazz और WR-V मॉडल की 2,204 गाड़ियां शामिल हैं। इसमें 18,851 Amaze, 3,317 Brio, 4,386 BR-V, 32,872 City, 16,744 Jazz और 14,298 WR-V गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। कंपनी ने सभी ग्राहकों से जल्द से जल्द नजदीकी सर्विस सेंटर से संपर्क करने की अपील की है।

कंपनी ने कहा है कि ग्राहक यह जान सकते हैं कि उनकी गाड़ी रिकॉल में शामिल है या नहीं। इसके लिए उन्हें होंडा कार्स इंडिया की वेबसाइट पर ‘सर्विस’ टैब में ‘प्रोडक्ट अपडेट/रिकॉल’ पेज पर जाकर अपनी गाड़ी का 17 अंकों का व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) डालना होगा। साथ ही, जिन लोगों ने जून 2017 से अक्टूबर 2023 के बीच होंडा के ऑथोराइज्ड शोरूम से फ्यूल पंप खरीदा है, उन्हें भी अपनी गाड़ी की जांच करवाने की सलाह दी गई है।

First Published - October 26, 2024 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट