facebookmetapixel
डिविडेंड क्या है? डिविडेंड का मतलब और फायदेOnion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभSBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डीलHyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी ₹31,000 बढ़ेगीअगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्न

करोड़ों रुपये दबाकर बैठीं दिग्गज कंपनियां

Last Updated- December 05, 2022 | 4:37 PM IST


एरिक्सन, देवु मोटर्स, सैमसंग तथा कोका कोला की भारतीय अनुषंगी कंपनी पर करोड़ों रुपये की कर देनदारी है। ये कंपनियां उन लगभग तीन दर्जन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से हैं, जिन्हें सरकार को कुल मिलाकर 3,500 करोड़ रुपये का कर देना है।


 


वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राजस्व विभाग को एरिक्सन एबी से 472.10 करोड़ रुपये, देवू मोटर्स इंडिया से 442.72 करोड़ रुपये तथा कोका कोला इंडिया से 424.75 करोड़ रुपये वसूलने हैं। भारत में परिचालन कर रही लगभग तीन दर्जन बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 31 दिसंबर 2007 तक कुल 3,500 करोड़ रुपये से अधिक की कर देनदारी थी।


 


वित्त मंत्रालय के ये आंकड़े उन कंपनियों के बारे में हैं जिन पर 25 करोड़ रुपये से अधिक का कर बकाया है। अधिक कर देनदारियों की सूची में सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रोनिक्स पर 132.84 करोड़ रुपये तथा स्टार इंडिया लिमिटेड पर 178.42 करोड़ रुपये, निको रिसोर्सेज पर 139.72 करोड़ रुपये, कार्टियर शिपिंग पर 174.79 करोड़ रुपये, एपी मोलर पर 113.10 करोड़ रुपये तथा ग्रेकेमेक कोकोन पर 136.49 करोड़ रुपये का बकाया है।


 


सूत्रों ने बताया कि राजस्व विभाग ने बड़ी राशि बकाया के मामलों में वसूली पर निगरानी के लिए विशेष कार्यबल गठित किया है। इसके साथ ही सरकार ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण तथा अपीलीय आयुक्तों से भी सम्बध्द अपीलों का निपटान तेजी से करने का आग्रह किया है।

First Published - March 17, 2008 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट