एरिक्सन
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राजस्व विभाग को एरिक्सन एबी से
472.10 करोड़ रुपये, देवू मोटर्स इंडिया से 442.72 करोड़ रुपये तथा कोका कोला इंडिया से 424.75 करोड़ रुपये वसूलने हैं। भारत में परिचालन कर रही लगभग तीन दर्जन बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 31 दिसंबर 2007 तक कुल 3,500 करोड़ रुपये से अधिक की कर देनदारी थी।
वित्त मंत्रालय के ये आंकड़े उन कंपनियों के बारे में हैं जिन पर
25 करोड़ रुपये से अधिक का कर बकाया है। अधिक कर देनदारियों की सूची में सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रोनिक्स पर 132.84 करोड़ रुपये तथा स्टार इंडिया लिमिटेड पर 178.42 करोड़ रुपये, निको रिसोर्सेज पर 139.72 करोड़ रुपये, कार्टियर शिपिंग पर 174.79 करोड़ रुपये, एपी मोलर पर 113.10 करोड़ रुपये तथा ग्रेकेमेक कोकोन पर 136.49 करोड़ रुपये का बकाया है।
सूत्रों ने बताया कि राजस्व विभाग ने बड़ी राशि बकाया के मामलों में वसूली पर निगरानी के लिए विशेष कार्यबल गठित किया है। इसके साथ ही सरकार ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण तथा अपीलीय आयुक्तों से भी सम्बध्द अपीलों का निपटान तेजी से करने का आग्रह किया है।