facebookmetapixel
नए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूर

BHEL को अदाणी पावर से ₹11,000 करोड़ के थर्मल प्रोजेक्ट्स मिले

BHEL कवाई फेज-II प्रोजेक्ट को 49 महीनों में, कवाई फेज-III प्रोजेक्ट को 52 महीनों में और महान फेज-III प्रोजेक्ट को 55 महीनों में पूरा करेगा।

Last Updated- August 26, 2024 | 8:53 PM IST
BHEL

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन उपकरण निर्माता कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अदाणी पावर लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी महान एनर्जन लिमिटेड से ₹11,000 करोड़ के तीन बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए हैं।

सरकारी कंपनी BHEL ने सोमवार को बताया कि उसे राजस्थान के कवाई और मध्य प्रदेश के महान में तीन सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट्स के लिए उपकरणों की आपूर्ति और उनकी स्थापना करने का काम मिला है। इन प्लांट्स की क्षमता 2×800 मेगावाट होगी।

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में जानकारी दी कि “25 अगस्त 2024 को तीन सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स (प्रत्येक 2×800 मेगावाट) के लिए उपकरणों (बॉयलर, टर्बाइन, जनरेटर) की आपूर्ति और स्थापना एवं कमीशनिंग की देखरेख के लिए कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट साइन हुआ। ये प्रोजेक्ट राजस्थान के कवाई (फेज-II) और कवाई (फेज-III) में अदाणी पावर लिमिटेड के, और मध्य प्रदेश के महान (फेज-III) में महान एनर्जन लिमिटेड के हैं।”

BHEL कवाई फेज-II प्रोजेक्ट को 49 महीनों में, कवाई फेज-III प्रोजेक्ट को 52 महीनों में और महान फेज-III प्रोजेक्ट को 55 महीनों में पूरा करेगा।

सोमवार को BHEL के शेयर 0.37 प्रतिशत बढ़कर ₹297.30 पर बंद हुए। कंपनी ने यह जानकारी BSE की वेबसाइट पर सुबह 9:40 बजे साझा की। इसके उलट, अदाणी पावर लिमिटेड के शेयर 1.94 प्रतिशत गिरकर ₹662.70 पर बंद हुए।

जून तिमाही के लिए BHEL ने अपनी आय में 9.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो ₹5,484 करोड़ रही, जबकि सकल मार्जिन में 21 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई और यह 29.3 प्रतिशत हो गई।

BHEL, जिसे 2017 में निफ्टी 50 इंडेक्स से हटा दिया गया था, 30 सितंबर से निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।

BHEL देश की प्रमुख इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो बिजली, ट्रांसमिशन, उद्योग, परिवहन, नवीकरणीय ऊर्जा, तेल और गैस, और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवाएं देती है। यह कंपनी भारत सरकार के स्वामित्व और संचालन में है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अनुसार, BHEL का बाजार पूंजीकरण ₹1,03,417.28 करोड़ है और यह BSE 200 श्रेणी में आती है।

BHEL के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹303.90 प्रति शेयर और न्यूनतम स्तर ₹294.80 प्रति शेयर है।

First Published - August 26, 2024 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट