facebookmetapixel
₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद फिर लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटा

Bharti Airtel Q2FY25: शुद्ध मुनाफा 168% बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये, ARPU 233 रुपये तक पहुंचा

Airtel का प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) 10% बढ़कर 233 रुपये हो गया। यह Jio के 195.1 रुपये से काफी ज्यादा है।

Last Updated- October 28, 2024 | 5:51 PM IST
Bharti Airtel

Bharti Airtel का दूसरी तिमाही में मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़ गया है। कंपनी ने दो साल में पहली बार टैरिफ बढ़ाया, जिससे प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) में बढ़ोतरी हुई। जुलाई-सितंबर तिमाही में Bharti Airtel का शुद्ध मुनाफा 168% बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये (427.49 मिलियन डॉलर) हो गया।

हालांकि, इस तिमाही में कंपनी को 854 करोड़ रुपये का एक बार का नुकसान भी हुआ, जो उसकी एक यूनिट के विदेशी मुद्रा नुकसान से जुड़ा था। यह नुकसान मुद्रा अवमूल्यन के कारण हुआ।

Airtel का प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU), जो टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक अहम मापदंड होता है, 10% बढ़कर 233 रुपये हो गया। यह Jio के 195.1 रुपये से काफी ज्यादा है।

टैरिफ बढ़ोतरी के बाद यूजर संख्या में गिरावट

Bharti Airtel के मुनाफे में बढ़त होने के बावजूद, टैरिफ बढ़ने के बाद कुछ ग्राहक सस्ते विकल्पों की ओर चले गए। इससे कंपनी की यूजर संख्या 0.7% घटकर 30 सितंबर तक 407 मिलियन रह गई।

टैरिफ बढ़ोतरी से कंपनियों का मुनाफा बढ़ा

2021 के बाद से टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ नहीं बढ़ाया था, लेकिन उन्होंने अपने नेटवर्क और तकनीक में भारी निवेश किया है। अब ये कंपनियां मार्केट शेयर की लड़ाई से हटकर मुनाफा बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। इसी महीने Jio ने भी टैरिफ बढ़ने के बाद 23% मुनाफा दर्ज किया, जबकि Vodafone Idea के नतीजे आना बाकी हैं।

Bharti Airtel की वित्तीय स्थिति

दूसरी तिमाही में Bharti Airtel का राजस्व 12% बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कुल खर्च भी 12% बढ़ा है। Airtel का ARPU 233 रुपये रहा, जो Jio के मुकाबले अधिक है।

नए सीईओ की नियुक्ति

Bharti Airtel ने घोषणा की है कि उनके मौजूदा COO शशवत शर्मा 1 जनवरी 2026 से कंपनी के नए सीईओ होंगे। Bharti Airtel के शेयर नतीजों से पहले सपाट बंद हुए। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - October 28, 2024 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट