facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Bharti Airtel Q2FY25: शुद्ध मुनाफा 168% बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये, ARPU 233 रुपये तक पहुंचा

Airtel का प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) 10% बढ़कर 233 रुपये हो गया। यह Jio के 195.1 रुपये से काफी ज्यादा है।

Last Updated- October 28, 2024 | 5:51 PM IST
Bharti Airtel

Bharti Airtel का दूसरी तिमाही में मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़ गया है। कंपनी ने दो साल में पहली बार टैरिफ बढ़ाया, जिससे प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) में बढ़ोतरी हुई। जुलाई-सितंबर तिमाही में Bharti Airtel का शुद्ध मुनाफा 168% बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये (427.49 मिलियन डॉलर) हो गया।

हालांकि, इस तिमाही में कंपनी को 854 करोड़ रुपये का एक बार का नुकसान भी हुआ, जो उसकी एक यूनिट के विदेशी मुद्रा नुकसान से जुड़ा था। यह नुकसान मुद्रा अवमूल्यन के कारण हुआ।

Airtel का प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU), जो टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक अहम मापदंड होता है, 10% बढ़कर 233 रुपये हो गया। यह Jio के 195.1 रुपये से काफी ज्यादा है।

टैरिफ बढ़ोतरी के बाद यूजर संख्या में गिरावट

Bharti Airtel के मुनाफे में बढ़त होने के बावजूद, टैरिफ बढ़ने के बाद कुछ ग्राहक सस्ते विकल्पों की ओर चले गए। इससे कंपनी की यूजर संख्या 0.7% घटकर 30 सितंबर तक 407 मिलियन रह गई।

टैरिफ बढ़ोतरी से कंपनियों का मुनाफा बढ़ा

2021 के बाद से टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ नहीं बढ़ाया था, लेकिन उन्होंने अपने नेटवर्क और तकनीक में भारी निवेश किया है। अब ये कंपनियां मार्केट शेयर की लड़ाई से हटकर मुनाफा बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। इसी महीने Jio ने भी टैरिफ बढ़ने के बाद 23% मुनाफा दर्ज किया, जबकि Vodafone Idea के नतीजे आना बाकी हैं।

Bharti Airtel की वित्तीय स्थिति

दूसरी तिमाही में Bharti Airtel का राजस्व 12% बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कुल खर्च भी 12% बढ़ा है। Airtel का ARPU 233 रुपये रहा, जो Jio के मुकाबले अधिक है।

नए सीईओ की नियुक्ति

Bharti Airtel ने घोषणा की है कि उनके मौजूदा COO शशवत शर्मा 1 जनवरी 2026 से कंपनी के नए सीईओ होंगे। Bharti Airtel के शेयर नतीजों से पहले सपाट बंद हुए। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - October 28, 2024 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट