facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Twitter पर छाए Elon Musk, फॉलोवर्स की लिस्ट में बराक ओबामा और जस्टिन बीबर भी छूट गए पीछे

Last Updated- March 31, 2023 | 4:28 PM IST
Elon Musk's xAI: Musk launches xAI company to compete with ChatGPT, will make TruthGPT

Twitter प्रमुख इलॉन मस्क ने सबसे ज्यादा फालोवर्स के साथ बराक ओबामा और जस्टिन बीबर जैसी नामचीन हस्तियों को पछाड़ दिया है। 31 मार्च तक के फालोवर्स का आंकड़ा देखा जाए तो इलॉन मस्क ने सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13.31 करोड़ फॉलोवर जुटा लिए है वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और नोबेल पुरस्कार विजेता बराक ओबामा सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

बराक ओबामा 2020 से ही सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली सख्सियत थे। अमेरिकी राष्ट्रपति के बाद पॉपुलर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का नाम आता था। लेकिन, 51 वर्षीय बिजनेस दिग्गज इलॉन मस्क ने दोनों को पछाड़ कर फॉलोवर्स के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के मुताबिक, वर्तमान में करीब 45 करोड़ लोग Twitter के एक्टिव( सक्रिय) यूजर हैं। और कुल इनकी 30 फीसदी आबादी इलॉन मस्क को फॉलो करती है।

इलॉन मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर का अधिग्रहण किया था। उस समय, उनके 11 करोड़ फॉलोवर्स थे। एक समय जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खरीदारी की सबसे ज्यादा चर्चा होती थी, उसे खरीदने के पांच महीने के भीतर ही इलॉन मस्क ने सबसे ज्यादा फॉलोवर्स बटोर लिया। अधिग्रहण के वक्त मस्क सबसे ज्यादा फॉलोवर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। जाहिर है कि पहले और दूसरे नंबर पर बराक ओबामा और जस्टिन बीबर का नाम था।

न्यूज वेबसाइट Mint की रिपोर्ट के अनुसार, Social Blade ( एक ऐसी वेबसाइज जो यह बताती है कि एक निश्चित समय में आपके कितने फॉलोवर्स बढ़े या घटे हैं) के डेटा के मुताबिक, पिछले 30 महीने में ओबामा के 267,585 फॉलोवर्स कम हो गए वहीं, जस्टिन बीबर के 118,950 फॉलोवर्स घट गए। और इसी बीच इलॉन के करीब 30 लाख फॉलोवर्स बढ़ गए।

बता दें कि Twitter के अधिग्रहण के बाद इलॉन मस्क लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। कंपनी के अधिग्रहण करते ही उन्होंने सबसे पहले कई बढ़ अधिकारियों जैसे उस समय के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर निकाल दिया और साथ ही दुनियाभर के हजारों कर्मचारियों की भी छंटनी की।

पिछले कई महीनों से Twitter के ब्लू टिक को लेकर भी विवाद चल रहा है। हाल ही में Twitter के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट भी किया गया था कि 1 अप्रैल से सभी ब्लूटिकधारियों से यह तमगा छीन लिया जाएगा। केवल सब्सक्रिप्शन के आधार पर ही ब्लूटिक मिलेगी, जिसकी कीमत 900 रुपये रखी गई है।

First Published - March 31, 2023 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट