facebookmetapixel
भारत-चीन सीमा पर रेलवे नेटवर्क होगा मजबूत, 500 किमी नई रेल लाइन प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 300 अरब रुपयेनिवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमतSBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की राय

Twitter पर छाए Elon Musk, फॉलोवर्स की लिस्ट में बराक ओबामा और जस्टिन बीबर भी छूट गए पीछे

Last Updated- March 31, 2023 | 4:28 PM IST
Elon Musk's xAI: Musk launches xAI company to compete with ChatGPT, will make TruthGPT

Twitter प्रमुख इलॉन मस्क ने सबसे ज्यादा फालोवर्स के साथ बराक ओबामा और जस्टिन बीबर जैसी नामचीन हस्तियों को पछाड़ दिया है। 31 मार्च तक के फालोवर्स का आंकड़ा देखा जाए तो इलॉन मस्क ने सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13.31 करोड़ फॉलोवर जुटा लिए है वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और नोबेल पुरस्कार विजेता बराक ओबामा सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

बराक ओबामा 2020 से ही सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली सख्सियत थे। अमेरिकी राष्ट्रपति के बाद पॉपुलर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का नाम आता था। लेकिन, 51 वर्षीय बिजनेस दिग्गज इलॉन मस्क ने दोनों को पछाड़ कर फॉलोवर्स के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के मुताबिक, वर्तमान में करीब 45 करोड़ लोग Twitter के एक्टिव( सक्रिय) यूजर हैं। और कुल इनकी 30 फीसदी आबादी इलॉन मस्क को फॉलो करती है।

इलॉन मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर का अधिग्रहण किया था। उस समय, उनके 11 करोड़ फॉलोवर्स थे। एक समय जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खरीदारी की सबसे ज्यादा चर्चा होती थी, उसे खरीदने के पांच महीने के भीतर ही इलॉन मस्क ने सबसे ज्यादा फॉलोवर्स बटोर लिया। अधिग्रहण के वक्त मस्क सबसे ज्यादा फॉलोवर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। जाहिर है कि पहले और दूसरे नंबर पर बराक ओबामा और जस्टिन बीबर का नाम था।

न्यूज वेबसाइट Mint की रिपोर्ट के अनुसार, Social Blade ( एक ऐसी वेबसाइज जो यह बताती है कि एक निश्चित समय में आपके कितने फॉलोवर्स बढ़े या घटे हैं) के डेटा के मुताबिक, पिछले 30 महीने में ओबामा के 267,585 फॉलोवर्स कम हो गए वहीं, जस्टिन बीबर के 118,950 फॉलोवर्स घट गए। और इसी बीच इलॉन के करीब 30 लाख फॉलोवर्स बढ़ गए।

बता दें कि Twitter के अधिग्रहण के बाद इलॉन मस्क लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। कंपनी के अधिग्रहण करते ही उन्होंने सबसे पहले कई बढ़ अधिकारियों जैसे उस समय के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर निकाल दिया और साथ ही दुनियाभर के हजारों कर्मचारियों की भी छंटनी की।

पिछले कई महीनों से Twitter के ब्लू टिक को लेकर भी विवाद चल रहा है। हाल ही में Twitter के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट भी किया गया था कि 1 अप्रैल से सभी ब्लूटिकधारियों से यह तमगा छीन लिया जाएगा। केवल सब्सक्रिप्शन के आधार पर ही ब्लूटिक मिलेगी, जिसकी कीमत 900 रुपये रखी गई है।

First Published - March 31, 2023 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट