facebookmetapixel
Stock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलान

Adani Power की 7 नवंबर की डेडलाइन से पहले बांग्लादेश ने पेमेंट की प्रोसेस तेज की

झारखंड के गोड्डा स्थित Adani Power प्लांट से बांग्लादेश की राजधानी ढाका को 1,600 मेगावाट बिजली की सप्लाई की जा रही थी।

Last Updated- November 04, 2024 | 6:49 PM IST
Adani Power Share price

अदाणी पावर की 7 नवंबर की डेडलाइन से पहले बांग्लादेश ने कंपनी को 800 मिलियन डॉलर से अधिक के बकाया भुगतान को तेजी से पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम अदाणी ग्रुप द्वारा बांग्लादेश को बिजली सप्लाई आधी किए जाने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है।

झारखंड के गोड्डा स्थित अदाणी पावर प्लांट से बांग्लादेश की राजधानी ढाका को 1,600 मेगावाट बिजली की सप्लाई की जा रही थी। हालांकि, मौजूदा राजनीतिक संकट के कारण बांग्लादेश भुगतान में देरी कर रहा था, जिसके बाद अदाणी ग्रुप ने भुगतान के लिए 7 नवंबर की समयसीमा तय कर दी थी।

समूह ने कोयले के आयात में हो रही चुनौतियों के चलते यह कदम उठाया है। कंपनी ने इस महीने के शुरुआत में बकाया 846 मिलियन डॉलर की राशि का भुगतान न मिलने पर बांग्लादेश को बिजली सप्लाई घटाकर 700-800 मेगावाट कर दी। पावर ग्रिड बांग्लादेश पीएलसी के डेटा के अनुसार, गुरुवार रात से बिजली की सप्लाई में यह कमी दर्ज की गई है।

बांग्लादेश के अखबार ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की सरकार अब अपने बकाया चुकाने की प्रक्रिया को तेज कर रही है, ताकि अदाणी पावर की समयसीमा का पालन किया जा सके और बिजली सप्लाई में कोई बड़ी रुकावट न आए।

बांग्लादेश के लिए बकाया भुगतान का संकट क्यों बढ़ रहा है?

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण महंगे ईंधन और वस्तुओं के आयात ने ढाका के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय भुगतान में दिक्कतें आ रही हैं। 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने और उसके बाद राजनीतिक अस्थिरता के चलते यह समस्या और गंभीर हो गई है।

अंतरिम सरकार के ऊर्जा सलाहकार मुहम्मद फौज़ुल कबीर खान ने जानकारी दी कि पिछले महीने बांग्लादेश ने अदाणी पावर को 96 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है। इसके साथ ही खबरें हैं कि बांग्लादेश अदाणी पावर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का रिव्यू कर रहा है, क्योंकि बताया जा रहा है कि अदाणी अन्य भारतीय प्राइवेट कंपनियों की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत ज्यादा दर पर बिजली रेट चार्ज कर रहा है।

अदाणी पावर ने दी थी सप्लाई बंद करने की चेतावनी

अदाणी पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी दिलीप कुमार झा ने पिछले सप्ताह बयान दिया था कि ढाका को बिजली सप्लाई में कोई समस्या नहीं है और उम्मीद जताई कि बकाया भुगतान के मामले में और गिरावट नहीं आएगी। हालांकि, कंपनी ने 31 अक्टूबर से बिजली सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी थी। इसी दिन अदाणी पावर ने बांग्लादेश को बिजली सप्लाई आधी कर दी थी, जिससे देश में ऊर्जा संकट की संभावना बढ़ गई है।

First Published - November 4, 2024 | 6:49 PM IST

संबंधित पोस्ट