facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Adani Power की 7 नवंबर की डेडलाइन से पहले बांग्लादेश ने पेमेंट की प्रोसेस तेज की

झारखंड के गोड्डा स्थित Adani Power प्लांट से बांग्लादेश की राजधानी ढाका को 1,600 मेगावाट बिजली की सप्लाई की जा रही थी।

Last Updated- November 04, 2024 | 6:49 PM IST
Bangladesh halves power buying from Adani Power amid payment dispute बांग्लादेश ने Adani Power को दिया झटका, बकाया पेमेंट पर जारी विवाद के बीच बिजली की खरीदारी आधी की

अदाणी पावर की 7 नवंबर की डेडलाइन से पहले बांग्लादेश ने कंपनी को 800 मिलियन डॉलर से अधिक के बकाया भुगतान को तेजी से पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम अदाणी ग्रुप द्वारा बांग्लादेश को बिजली सप्लाई आधी किए जाने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है।

झारखंड के गोड्डा स्थित अदाणी पावर प्लांट से बांग्लादेश की राजधानी ढाका को 1,600 मेगावाट बिजली की सप्लाई की जा रही थी। हालांकि, मौजूदा राजनीतिक संकट के कारण बांग्लादेश भुगतान में देरी कर रहा था, जिसके बाद अदाणी ग्रुप ने भुगतान के लिए 7 नवंबर की समयसीमा तय कर दी थी।

समूह ने कोयले के आयात में हो रही चुनौतियों के चलते यह कदम उठाया है। कंपनी ने इस महीने के शुरुआत में बकाया 846 मिलियन डॉलर की राशि का भुगतान न मिलने पर बांग्लादेश को बिजली सप्लाई घटाकर 700-800 मेगावाट कर दी। पावर ग्रिड बांग्लादेश पीएलसी के डेटा के अनुसार, गुरुवार रात से बिजली की सप्लाई में यह कमी दर्ज की गई है।

बांग्लादेश के अखबार ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की सरकार अब अपने बकाया चुकाने की प्रक्रिया को तेज कर रही है, ताकि अदाणी पावर की समयसीमा का पालन किया जा सके और बिजली सप्लाई में कोई बड़ी रुकावट न आए।

बांग्लादेश के लिए बकाया भुगतान का संकट क्यों बढ़ रहा है?

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण महंगे ईंधन और वस्तुओं के आयात ने ढाका के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय भुगतान में दिक्कतें आ रही हैं। 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने और उसके बाद राजनीतिक अस्थिरता के चलते यह समस्या और गंभीर हो गई है।

अंतरिम सरकार के ऊर्जा सलाहकार मुहम्मद फौज़ुल कबीर खान ने जानकारी दी कि पिछले महीने बांग्लादेश ने अदाणी पावर को 96 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है। इसके साथ ही खबरें हैं कि बांग्लादेश अदाणी पावर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का रिव्यू कर रहा है, क्योंकि बताया जा रहा है कि अदाणी अन्य भारतीय प्राइवेट कंपनियों की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत ज्यादा दर पर बिजली रेट चार्ज कर रहा है।

अदाणी पावर ने दी थी सप्लाई बंद करने की चेतावनी

अदाणी पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी दिलीप कुमार झा ने पिछले सप्ताह बयान दिया था कि ढाका को बिजली सप्लाई में कोई समस्या नहीं है और उम्मीद जताई कि बकाया भुगतान के मामले में और गिरावट नहीं आएगी। हालांकि, कंपनी ने 31 अक्टूबर से बिजली सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी थी। इसी दिन अदाणी पावर ने बांग्लादेश को बिजली सप्लाई आधी कर दी थी, जिससे देश में ऊर्जा संकट की संभावना बढ़ गई है।

First Published - November 4, 2024 | 6:49 PM IST

संबंधित पोस्ट