facebookmetapixel
सीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालय

Adani Power की 7 नवंबर की डेडलाइन से पहले बांग्लादेश ने पेमेंट की प्रोसेस तेज की

झारखंड के गोड्डा स्थित Adani Power प्लांट से बांग्लादेश की राजधानी ढाका को 1,600 मेगावाट बिजली की सप्लाई की जा रही थी।

Last Updated- November 04, 2024 | 6:49 PM IST
Bangladesh halves power buying from Adani Power amid payment dispute बांग्लादेश ने Adani Power को दिया झटका, बकाया पेमेंट पर जारी विवाद के बीच बिजली की खरीदारी आधी की

अदाणी पावर की 7 नवंबर की डेडलाइन से पहले बांग्लादेश ने कंपनी को 800 मिलियन डॉलर से अधिक के बकाया भुगतान को तेजी से पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम अदाणी ग्रुप द्वारा बांग्लादेश को बिजली सप्लाई आधी किए जाने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है।

झारखंड के गोड्डा स्थित अदाणी पावर प्लांट से बांग्लादेश की राजधानी ढाका को 1,600 मेगावाट बिजली की सप्लाई की जा रही थी। हालांकि, मौजूदा राजनीतिक संकट के कारण बांग्लादेश भुगतान में देरी कर रहा था, जिसके बाद अदाणी ग्रुप ने भुगतान के लिए 7 नवंबर की समयसीमा तय कर दी थी।

समूह ने कोयले के आयात में हो रही चुनौतियों के चलते यह कदम उठाया है। कंपनी ने इस महीने के शुरुआत में बकाया 846 मिलियन डॉलर की राशि का भुगतान न मिलने पर बांग्लादेश को बिजली सप्लाई घटाकर 700-800 मेगावाट कर दी। पावर ग्रिड बांग्लादेश पीएलसी के डेटा के अनुसार, गुरुवार रात से बिजली की सप्लाई में यह कमी दर्ज की गई है।

बांग्लादेश के अखबार ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की सरकार अब अपने बकाया चुकाने की प्रक्रिया को तेज कर रही है, ताकि अदाणी पावर की समयसीमा का पालन किया जा सके और बिजली सप्लाई में कोई बड़ी रुकावट न आए।

बांग्लादेश के लिए बकाया भुगतान का संकट क्यों बढ़ रहा है?

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण महंगे ईंधन और वस्तुओं के आयात ने ढाका के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय भुगतान में दिक्कतें आ रही हैं। 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने और उसके बाद राजनीतिक अस्थिरता के चलते यह समस्या और गंभीर हो गई है।

अंतरिम सरकार के ऊर्जा सलाहकार मुहम्मद फौज़ुल कबीर खान ने जानकारी दी कि पिछले महीने बांग्लादेश ने अदाणी पावर को 96 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है। इसके साथ ही खबरें हैं कि बांग्लादेश अदाणी पावर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का रिव्यू कर रहा है, क्योंकि बताया जा रहा है कि अदाणी अन्य भारतीय प्राइवेट कंपनियों की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत ज्यादा दर पर बिजली रेट चार्ज कर रहा है।

अदाणी पावर ने दी थी सप्लाई बंद करने की चेतावनी

अदाणी पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी दिलीप कुमार झा ने पिछले सप्ताह बयान दिया था कि ढाका को बिजली सप्लाई में कोई समस्या नहीं है और उम्मीद जताई कि बकाया भुगतान के मामले में और गिरावट नहीं आएगी। हालांकि, कंपनी ने 31 अक्टूबर से बिजली सप्लाई बंद करने की चेतावनी दी थी। इसी दिन अदाणी पावर ने बांग्लादेश को बिजली सप्लाई आधी कर दी थी, जिससे देश में ऊर्जा संकट की संभावना बढ़ गई है।

First Published - November 4, 2024 | 6:49 PM IST

संबंधित पोस्ट