facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Bajaj Auto अपनी फाइनैंशियल आर्म BACL का करेगी विस्तार, 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा निवेश

क्रिसिल ने BACL को 'CRISIL AAA/स्टेबल/CRISIL A1+' रेटिंग दी है। BACL ने पिछले साल अगस्त में RBI से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद 1 जनवरी, 2024 को परिचालन शुरू किया।

Last Updated- March 24, 2024 | 5:38 PM IST
Bajaj Auto ने अपने फाइनेंशियल आर्म BACL में 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की योजना बनाई, Bajaj Auto plans to invest over Rs 3,000 crore in finance arm BACL

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपनी फाइनैंशियल इकाई के विस्तार की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दोपहिया और तिपहिया निर्माता अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कैप्टिव फाइनेंस सहायक कंपनी बजाज ऑटो क्रेडिट लिमिटेड (BACL) का विस्तार कर रही है और वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने की योजना बना रही है।

बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा कि BACL ने पहले ही वाणिज्यिक परिचालन (commercial operation) शुरू कर दिया है और इसे और बढ़ाया जाएगा। बजाज समूह की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहचान (Corporate Social Responsibility identity) का अनावरण करने वाले कार्यक्रम के मौके पर बोलते हुए, राजीव बजाज ने कहा, “निवेश 3,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा।”

BACL का AUM 103 करोड़ रुपये

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने हाल ही में कहा कि BACL ने पिछले साल अगस्त में RBI से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद 1 जनवरी, 2024 को परिचालन शुरू किया। रेटिंग एजेंसी ने बताया कि 31 जनवरी, 2024 तक, कंपनी की प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) 103 करोड़ रुपये थी, जो 78 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति और 151 करोड़ रुपये के कर्ज के अनुरूप थी।

क्रिसिल के नोट में आगे कहा गया है कि अब तक, कंपनी को अपनी मूल कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड (BAL) से इक्विटी पूंजी के रूप में 145 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, और वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 में 3,300 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश प्राप्त होने की उम्मीद है।

आगे कहा गया कि “अब से, दोपहिया और तिपहिया वाहनों का फंडिंग व्यवसाय BACL के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें चरणबद्ध तरीके से BACL में सभी नए ऋण जारी किए जाएंगे और बजाज फाइनेंस लिमिटेड (BFL) के मौजूदा दोपहिया और तिपहिया पोर्टफोलियो भी इसमें शामिल होंगे। यह संपूर्ण परिवर्तन जून 2025 तक समाप्त होने की उम्मीद है।’’

BACL बजाज फाइनेंस लिमिटेड (BAL) की पूर्ण स्वामित्व वाली कैप्टिव फाइनेंस सहायक कंपनी है, जो विशेष रूप से BAL और उसकी सहायक कंपनियों द्वारा निर्मित दोपहिया और तिपहिया वाहनों की फंडिंग के लिए स्थापित की गई है। यह व्यवसाय पहले BFL के ऑटो फाइनेंस डिवीजन के अंतर्गत आता था।

Also read: Bharti Hexcom IPO: तीन अप्रैल को खुलेगा नए वित्त वर्ष का पहला IPO, दांव लगाने से पहले जान लें डिटेल्स

क्रिसिल ने BACL को दी ‘CRISIL AAA/स्टेबल/CRISIL A1+’ रेटिंग

क्रिसिल ने BACL को ‘CRISIL AAA/स्टेबल/CRISIL A1+’ रेटिंग दी है। इस रेटिंग के तर्क को समझाते हुए कहा गया, “रेटिंग मुख्य रूप से BAL से मजबूत समर्थन की उम्मीद और कंपनी के रणनीतिक महत्व को प्रभावित करती है। BACL और इसकी अनुभवी प्रबंधन टीम के पर्याप्त पूंजीकरण द्वारा रेटिंग को आगे बढ़ाया जाता है। ये ताकतें कंपनी के संचालन के शुरुआती चरण और एक स्वतंत्र कैप्टिव फाइनेंसर के रूप में सफलतापूर्वक काम करने की इसकी अप्रदर्शित क्षमता से आंशिक रूप से ऑफसेट हैं।”

BAL ने घरेलू बाजार में 2023-24 की अप्रैल से फरवरी की अवधि के दौरान 2,067,581 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। यह सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने समान अवधि में तिपहिया वाहनों की 426,749 यूनिट भी बेची है। कंपनी ने तिपहिया वाहनों की बिक्री में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। अप्रैल-फरवरी 2023-24 के लिए दोपहिया और तिपहिया वाहनों को मिलाकर कुल घरेलू बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 2,494,330 यूनिट रही।

विश्लेषक BAL पर बूलिश हैं। तीसरी तिमाही की आय के बाद, देवेन चोकसी रिसर्च ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों के साथ-साथ घरेलू तिपहिया वाहनों में 125 सीसी से अधिक सेगमेंट में मजबूत वृद्धि और बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि, BAL के राजस्व और लाभप्रदता में प्रमुख योगदानकर्ता है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि BAL घरेलू तिपहिया वाहनों और 125 सीसी से अधिक दोपहिया वाहन खंड में निरंतर पकड़ के माध्यम से स्वस्थ मार्जिन स्तर बनाए रखेगा।

First Published - March 24, 2024 | 5:25 PM IST

संबंधित पोस्ट