facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Apollo tyres Q4 Results: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 14% घटा, इस वजह से आई मुनाफे में कमी

अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार कंवर ने कहा कि यूरोप में कंपनी का प्रदर्शन समग्र बाजार की तुलना में काफी बेहतर रहा है।

Last Updated- May 14, 2024 | 7:07 PM IST
Emerald Tyre Manufacturers IPO:

Apollo Tyres Q4 Results: अपोलो टायर्स (Apollo tyres) का वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत घटकर 354 करोड़ रुपये रह गया है।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अधिक खर्चों के कारण उसका मुनाफा घटा। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 410 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

अपोलो टायर्स ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय 6,258 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की चौथी तिमाही में 6,247 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान टायर विनिर्माता का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 65 प्रतिशत बढ़कर 1,722 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान परिचालन आय तीन प्रतिशत बढ़कर 25,378 करोड़ रुपये रही।

अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार कंवर ने कहा कि यूरोप में कंपनी का प्रदर्शन समग्र बाजार की तुलना में काफी बेहतर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के आदेश के अनुसार, हमने विस्तारित निर्माता जिम्मेदारी (ईपीआर) का प्रावधान किया है, जिससे हमारी लाभप्रदता पर थोड़ा असर पड़ा है।”

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर छह रुपये (600 प्रतिशत) के लाभांश की सिफारिश की है। भाषा पाण्डेय अजय

First Published - May 14, 2024 | 7:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट