अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में 46.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए पक्के करार पर हस्ताक्षर करने की आज घोषणा की। यह सौदा 8,100 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर होगा। चालू वित्त वर्ष में अंबुजा सीमेंट्स का यह तीसरा अधिग्रहण होगा। अधिग्रहण सौदे के बाद अदाणी समूह को खुली पेशकश भी लानी होगी।
ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण से अदाणी समूह की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 9.74 करोड़ टन हो जाएगी। देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट की क्षमता 15.07 करोड़ टन सालाना है।
अदाणी समूह 395.40 रुपये प्रति शेयर भाव पर ओरिएंट सीमेंट के आम शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश लाएगा। कंपनी ने कहा कि अंबुजा सीमेंट ओरिएंट सीमेंट के प्रवर्तकों से 37.90 फीसदी और अन्य शेयरधारकों से अतिरिक्त 8.90 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके बाद 26 फीसदी अतिरिक्त शेयर के लिए खुली पेशकश लाएगी। अंबुजा सीमेंट ने कहा कि वह आंतरिक संसाधनों से रकम जुटाएगी।
सीके बिड़ला परिवार के स्वामित्व वाली ओरिएंट सीमेंट की दक्षिण और पश्चिम भारत में 56 लाख टन सालाना क्लिंकर और 85 लाख टन सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता है। अंबुजा सीमेंट ने कहा कि ओरिएंट सीमेंट के पास 81 लाख टन सालाना की अतिरिक्त क्षमता भी तैयार है और इससे तत्काल सीमेंट का उत्पादन शुरू किया जा सकता है।
116 डॉलर प्रति टन के उद्यम मूल्य पर सौदा होने पर सेंट्रम ब्रोकिंग में विश्लेषक मंगेश भदांग ने कहा, ‘यह न केवल अंबुजा के लिए सकारात्मक सौदा है बल्कि दक्षिण भारत में सीमेंट उद्योग के लिए भी अनुकूल है।’
अंबुजा सीमेंट्स के निदेशक करण अदाणी ने कहा, ‘यह अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स की विकास यात्रा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम है, इससे अंबुजा के अधिग्रहण के दो वर्षों के भीतर सीमेंट उत्पादन क्षमता 3 करोड़ टन सालाना बढ़ जाएगी।’
अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के बाद कंपनी की ओर से किया गया यह चौथा अधिग्रहण है। अगस्त 2023 में अंबुजा सीमेंट्स ने सांघी इंडस्ट्रीज को खरीदा था। इस साल अप्रैल में माईहोम इंडस्ट्री से ग्राइंडिंग इकाई और जून में पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण किया था।
सीमेंट उद्योग में चालू वित्त वर्ष में यह चौथा सौदा है। विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार ओरिएंट सीमेंट का सौदा 116 डॉलर प्रति टन पर हुआ है। अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स का 120 डॉलर प्रति टन पर अधिग्रहण किया था। मगर अदाणी ने पेन्ना को 89 डॉलर प्रति टन के भाव पर खरीदा था और अल्टाट्रेक ने केसोराम इंडस्ट्रीज का 84 डॉलर प्रति टन अधिग्रहण किया था।
ओरिएंट सीमेंट और सीके बिड़ला समूह के चेयरमैन सीके बिड़ला ने कहा, ‘सीके बिड़ला समूह ग्राहक-केंद्रित, प्रौद्योगिकी और सेवा आधारित व्यवसायों पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए लगातार पूंजी आवंटित कर रहा है।’
अंबुजा सीमेंट्स ने कहा कि इस सौदे से उसकी कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर सालाना 9.74 करोड़ टन हो जाएगी। अक्टूबर तक अल्ट्राटेक की कुल क्षमता 15 करोड़ टन सालाना थी। इसमें केसोराम इंडस्ट्रीज और इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण से 2.4 करोड़ टन सालाना क्षमता शामिल नहीं है क्योंकि सौदे को अभी सभी मंजूरियां नहीं मिली हैं। अंबुजा सीमेंट्स ने 2028 तक 14 करोड़ टन सालाना और अल्ट्राटेक सीमेंट ने 20 करोड़ टन सालाना उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है।
केयरएज के आंकड़ों के अनुसार सितंबर तक देश में सीमेंट उत्पादन की कुल क्षमता 64.1 करोड़ टन सालाना थी, जिनमें से 50 फीसदी क्षमता शीर्ष कंपनियों की है। रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि अप्रैल 2014 से सीमेंट उद्योग में करीब 18 सौदे हुए हैं।