facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

अंबुजा 8,100 करोड़ रुपये में खरीदेगी ओरिएंट सीमेंट, इस साल Adani Group का होगा तीसरा अधिग्रहण

ओरिएंट सीमेंट के अ​धिग्रहण से अदाणी समूह की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 9.74 करोड़ टन हो जाएगी। सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट की क्षमता 15.07 करोड़ टन सालाना है।

Last Updated- October 22, 2024 | 10:02 PM IST
अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग के दावों को ‘भ्रामक’ बताकर खारिज कियाHindenburg-Adani Case: Adani Group rejects Hindenburg's claims as 'misleading

अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में 46.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए पक्के करार पर हस्ताक्षर करने की आज घोषणा की। यह सौदा 8,100 करोड़ रुपये के इ​क्विटी मूल्य पर होगा। चालू वित्त वर्ष में अंबुजा सीमेंट्स का यह तीसरा अ​धिग्रहण होगा। अ​धिग्रहण सौदे के बाद अदाणी समूह को खुली पेशकश भी लानी होगी।

ओरिएंट सीमेंट के अ​धिग्रहण से अदाणी समूह की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 9.74 करोड़ टन हो जाएगी। देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट की क्षमता 15.07 करोड़ टन सालाना है।

अदाणी समूह 395.40 रुपये प्रति शेयर भाव पर ओरिएंट सीमेंट के आम शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश लाएगा। कंपनी ने कहा कि अंबुजा सीमेंट ओरिएंट सीमेंट के प्रवर्तकों से 37.90 फीसदी और अन्य शेयरधारकों से अतिरिक्त 8.90 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके बाद 26 फीसदी अतिरिक्त शेयर के लिए खुली पेशकश लाएगी। अंबुजा सीमेंट ने कहा कि वह आंतरिक संसाधनों से रकम जुटाएगी।

सीके बिड़ला परिवार के स्वामित्व वाली ओरिएंट सीमेंट की द​क्षिण और प​श्चिम भारत में 56 लाख टन सालाना ​क्लिंकर और 85 लाख टन सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता है। अंबुजा सीमेंट ने कहा कि ओरिएंट सीमेंट के पास 81 लाख टन सालाना की अतिरिक्त क्षमता भी तैयार है और इससे तत्काल सीमेंट का उत्पादन शुरू किया जा सकता है।

116 डॉलर प्रति टन के उद्यम मूल्य पर सौदा होने पर सेंट्रम ब्रोकिंग में विश्लेषक मंगेश भदांग ने कहा, ‘यह न केवल अंबुजा के लिए सकारात्मक सौदा है ब​ल्कि दक्षिण भारत में सीमेंट उद्योग के लिए भी अनुकूल है।’

अंबुजा सीमेंट्स के निदेशक करण अदाणी ने कहा, ‘यह अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स की विकास यात्रा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम है, इससे अंबुजा के अधिग्रहण के दो वर्षों के भीतर सीमेंट उत्पादन क्षमता 3 करोड़ टन सालाना बढ़ जाएगी।’

अंबुजा सीमेंट के अ​धिग्रहण के बाद कंपनी की ओर से किया गया यह चौथा अ​धिग्रहण है। अगस्त 2023 में अंबुजा सीमेंट्स ने सांघी इंडस्ट्रीज को खरीदा था। इस साल अप्रैल में माईहोम इंडस्ट्री से ग्राइंडिंग इकाई और जून में पेन्ना सीमेंट का अ​धिग्रहण किया था।

सीमेंट उद्योग में चालू वित्त वर्ष में यह चौथा सौदा है। विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार ओरिएंट सीमेंट का सौदा 116 डॉलर प्रति टन पर हुआ है। अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स का 120 डॉलर प्रति टन पर अ​धिग्रहण किया था। मगर अदाणी ने पेन्ना को 89 डॉलर प्रति टन के भाव पर खरीदा था और अल्टाट्रेक ने केसोराम इंडस्ट्रीज का 84 डॉलर प्रति टन अ​धिग्रहण किया था।

ओरिएंट सीमेंट और सीके बिड़ला समूह के चेयरमैन सीके बिड़ला ने कहा, ‘सीके बिड़ला समूह ग्राहक-केंद्रित, प्रौद्योगिकी और सेवा आधारित व्यवसायों पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए लगातार पूंजी आवंटित कर रहा है।’

अंबुजा सीमेंट्स ने कहा कि इस सौदे से उसकी कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर सालाना 9.74 करोड़ टन हो जाएगी। अक्टूबर तक अल्ट्राटेक की कुल क्षमता 15 करोड़ टन सालाना थी। इसमें केसोराम इंडस्ट्रीज और इंडिया सीमेंट्स के अ​धिग्रहण से 2.4 करोड़ टन सालाना क्षमता शामिल नहीं है क्योंकि सौदे को अभी सभी मंजूरियां नहीं मिली हैं। अंबुजा सीमेंट्स ने 2028 तक 14 करोड़ टन सालाना और अल्ट्राटेक सीमेंट ने 20 करोड़ टन सालाना उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है।

केयरएज के आंकड़ों के अनुसार सितंबर तक देश में सीमेंट उत्पादन की कुल क्षमता 64.1 करोड़ टन सालाना थी, जिनमें से 50 फीसदी क्षमता शीर्ष कंपनियों की है। रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि अप्रैल 2014 से सीमेंट उद्योग में करीब 18 सौदे हुए हैं।

First Published - October 22, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट