facebookmetapixel
India EU FTA में वाहन आयात पर सख्ती, टैरिफ कोटा का लाभ सिर्फ चुनिंदा यूरोपीय कंपनियों कोCBAM नियमों से संकट में छोटे स्टील निर्यातक, यूरोपीय बंदरगाहों पर माल जब्त; ऑर्डर रद्दIndia-EU FTA के उत्साह से लगातार दूसरे दिन चढ़े बाजार, सेंसेक्स 487 अंक उछलाEU से भारत सिर्फ 50,000 टन सेब का आयात करेगा, किसानों की आय बनी रहेगी सुरक्षितIndia-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांवIndia-EU FTA से ऑटो निर्यात को रफ्तार: यूरोप में भारत बन सकता हैं कार मैन्युफैक्चरिंग हबEditorial: ट्रंप की धमकियों से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश बने सोना-चांदीभूली-बिसरी फसलें बन सकती हैं भारत की फूड सिक्योरिटी और क्लाइमेट चैलेंज का जवाबकई मोर्चों पर ‘पहली बार’ वाला बजट, पर भविष्य के लिए अलग सोच जरूरीStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछला

अकासा एयर के प्रशिक्षक खजूरिया का लाइसेंस निलंबित, DGCA ने पायलट टेस्ट को बताया अमान्य; दोबारा जांच के निर्देश

DGCA ने अकासा एयर के डेजिग्नेटेड एक्जामिनर को नियम उल्लंघन पर निलंबित किया और पायलट कौशल परीक्षण को अमान्य मानते हुए दोबारा जांच कराने का निर्देश दिया।

Last Updated- August 05, 2025 | 9:35 PM IST
Akasa Air
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अकासा एयर के एक डेजिग्ने​टेड एक्जामिनर (डीई) कुणाल खजूरिया को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। बिजनेस स्टैंडर्ड को पता चला है कि खजूरिया को पायलट ​कौशल परीक्षण के दौरान नियमों के उल्लंघन की वजह से निलंबित किया गया है।

29 जुलाई को जारी आदेश में कहा गया था, ‘कैप्टन कुणाल खजूरिया की डीई स्वीकृति को इस आदेश की तारीख से 6 महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया जाता है।’ यह कार्रवाई अकासा के प्रशिक्षण निदेशक कैप्टन सेवक सिंह खोसा की औपचारिक शिकायत के बाद की गई। खजूरिया द्वारा आयोजित एक जांच सत्र में व्यक्तिगत सुनवाई और व्यापक समीक्षा के निष्कर्षों के बाद यह कार्रवाई की गई। 

नियामक ने खजूरिया द्वारा आयोजित प्रशिक्षु पायलट कैप्टन संजीव पंवार के कौशल परीक्षण के दौरान महत्त्वपूर्ण प्रक्रियागत अंतर पाया। उसने परीक्षण को ‘अमान्य’ घोषित कर दिया और एक टाइप-रेटेड फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (एफओआई) की निगरानी में एक योग्य परीक्षक से पुनः परीक्षण कराने का निर्देश दिया। डीजीसीए ने कहा, ‘कैप्टन कुणाल खजूरिया को भविष्य में नियामकीय अनुपालन और मानकों का पालन करना होगा।’

अखबार ने पिछले महीने बताया था कि कर्मचारियों, मैंटेनेंस और हवाई अड्डे की बढ़ती लागत के साथ-साथ विदेशी मुद्रा नुकसान के कारण अकासा एयर का एकल शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2025 में 18.7 प्रतिशत बढ़कर 1,983 करोड़ रुपये हो गया। 

इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों में एयरलाइन में कई उच्च-स्तरीय अधिकारियों के जाने का सिलसिला देखा गया है। उपाध्यक्ष (इन-फ्लाइट सर्विसेज) अजीत भागचंदानी ने हाल में इस्तीफा दे दिया। मई में बिजनेस स्टैंडर्ड ने तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारियों- ऋषभ देव (प्रमुख, लॉन्गटर्म ऑपरेशंस ऐंड स्ट्रैटजी), अमोल माने (उपाध्यक्ष, विमान अधिग्रहण एवं लीजिंग) और विनीत मिश्र (उप महाप्रबंधक, कैटरिंग) के इस्तीफे या नोटिस-पीरियड के बारे में जानकारी दी थी।

बोइंग से डिलिवरी में विलंब के कारण अकासा के बेड़े का विस्तार भी धीमा पड़ गया। अगस्त 2022 में एयरलाइन की 36 साप्ताहिक उड़ानों से संख्या तेजी से बढ़कर जून 2023 तक 945 हो गई। हालांकि, उसके बाद के दो वर्षों में उसने केवल 125 और साप्ताहिक उड़ानें जोड़ी हैं, जो 13.2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है। 

First Published - August 5, 2025 | 9:35 PM IST

संबंधित पोस्ट