facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

चंद्रशेखरन को एयर इंडिया की कमान

Last Updated- December 11, 2022 | 8:45 PM IST

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को हाल में अधिग्रहीत प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया का प्रमुख (चेयरमैन) नियुक्त किया गया है। नागर विमानन सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि विमानन कंपनी के निदेशक मंडल ने चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया है।
नमक से लेकर सॉफ्टवेयर क्षेत्र में कारोबार करने वाले टाटा समूह ने पिछले साल 8 अक्टूबर को कर्ज के बोझ से दबी सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीती थी। समूह ने यह अधिग्रहण 18,000 करोड़ रुपये में किया है।
हालांकि, टाटा संस ने अभी तक एयर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक की नियुक्ति नहीं की है। सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी के बोर्ड ने पिछले सप्ताह चेयरमैन के तौर पर चंद्रशेखरन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी। टाटा समूह ने 14 फरवरी को तुर्की की विमानन कंपनी के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी के एयर इंडिया का सीईओ एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी। लेकिन 1 मार्च को आयसी ने इस पद की पेशकश को खारिज करते हुए कहा था कि भारतीय मीडिया का एक वर्ग उनकी नियुक्ति को अपने हिसाब से रंग दे रहा है।
आयसी को तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयब एदोआन का करीबी माना जाता है। तुर्की के राष्ट्रपति को पाकिस्तान के सहयोगियों में गिना जाता है।

First Published - March 14, 2022 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट