facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

पोर्ट के बाद रिन्यूबल एनर्जी में भी अदाणी नंबर 1, बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब

Adani Group ने अब कम लागत पर प्रोडक्शन पूरा करने के लिए अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज बनाया है जिसमें जल्द ही अदाणी सोलर और अदाणी विंड को मिला दिया जाएगा।

Last Updated- October 13, 2023 | 10:53 AM IST
Sahaj Solar IPO: You will have to buy at least 800 shares for the IPO opening today, know everything from price to GMP. Sahaj Solar IPO: आज ओपन हो रहे आईपीओ के लिए खरीदने होंगे कम से कम 800 शेयर, जानें प्राइस से लेकर GMP तक सबकुछ

भारत के अरबपति उद्योगपति Gautam Adani की कंपनी इन दिनों ग्रीन एनर्जी पर खासा फोकस कर रही है। इस बीच, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद कई जांच के दौर से गुजर रहा अदाणी ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूबल एनर्जी मैन्युफैक्तरिंग हब बनाने जा रहा है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट ने अदाणी सोलर के अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुनिया का सबसे प्लांट गुजरात के मूंदड़ा में होगा।

मनीकंट्रोल की इस रिपोर्ट में बताया गया कि अदाणी ग्रुप का यह प्लांट दुनिया का इकलौता ऐसा प्लांट होगा जहां रिन्यूबल एनर्जी के लिए लगने वाली सभी चीजों की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इसमें पॉलीसिलिकॉन, इनगॉट्स, वेफर्स, सेल, सोलर मॉड्यूल के साथ-साथ विंड टर्बाइन भी शामिल है।

विंड टरबाइन भी बनाएगी कंपनी

कंपनी का प्लान सोलर ही नहीं, बल्कि विंड सेक्टर में भी उतनी ही तेजी से ग्रोथ करना है। रिपोर्ट में कहा गया कि अदाणी विंड भी अपनी कैपासिटी में बढ़ोतरी करने जा रही है। पहले इसकी मूंदड़ा में विंड टरबाइन बनाने की कैपासिटी 1.5 गीगावॉट थी, लेकिन कंपनी अब उसे बढ़ाकर 5 गीगावॉट कर देगी।

गौरतलब है कि अदाणी ग्रुप की क्षमता 4 गीगावॉट के सोलर मॉड्यूल बनाने की है। अदाणी ग्रुप की इन दोनों ब्रांच-अदाणी सोलर और अदाणी विंड को अदाणी एंटरप्राइजेज ऑपरेट करती है। ग्रुप ने अब कम लागत पर प्रोडक्शन पूरा करने के लिए अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज बनाया है जिसमें जल्द ही अदाणी सोलर औऱ अदाणी विंड को मिला दिया जाएगा।

मूंदड़ी में ही बने Mundra Port को भी पूरे हुए 25 साल, है दुनिया का सबसे बड़ा पोर्ट

बता दें कि हाल ही में मूंदड़ा में बने अदाणी पोर्ट को भी 25 साल पूरे हो गए। अदाणी का यह पोर्ट भी दुनिया का सबसे बड़ा पोर्ट है जो 155 एमएमटी (मिलियन मीट्रिक टन) से ज्यादा लोड हैंडल करता है और यह भारत के समुद्री माल का लगभग 11% है।’

First Published - October 13, 2023 | 10:53 AM IST

संबंधित पोस्ट