facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Hero Motocorp: I-T डिपार्टमेंट के बाद अब ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पवन मुंजाल घेरे में

ED की छापेमारी PMLA के प्रावधानों के तहत दिल्ली और पड़ोसी गुरुग्राम स्थित परिसरों में की गई

Last Updated- August 01, 2023 | 2:08 PM IST
ED raids Hero MotoCorp Chairman Munjal's residence; PMLA case registered

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्डरिंग के एक मामले की जांच के तहत दोपहिया वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के कार्यकारी अध्यक्ष (executive chairperson) पवन मुंजाल एवं अन्य के परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।

क्यों पड़ा छापा?

छापेमारी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत दिल्ली और पड़ोसी गुरुग्राम स्थित परिसरों में की गई। कथित रूप से मुंजाल के एक नजदीकी व्यक्ति के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की शिकायत के आधार पर यह जांच की जा रही है। इस व्यक्ति के खिलाफ अघोषित विदेशी मुद्रा रखने के आरोप हैं।

नकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी मारे थे छापे

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी पिछले साल मार्च में टैक्स चोरी की जांच के तहत मुंजाल और देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के परिसरों पर छापा मारा था।

हीरो मोटोकॉर्प एक कैलेंडर वर्ष में इकाइयों की बिक्री के मामले में 2001 में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनी थी और लगातार 20 साल से शीर्ष स्थान पर काबिज है। कंपनी की मौजूदगी एशिया, अफ्रीका और दक्षिण एवं मध्य अमेरिका के 40 देशों में है।

Hero Motocorp की तरफ से आया बयान

जांच पर टिप्पणी करते हुए, कंपनी ने तब कहा था कि ये नियमित जांच थी जो आमतौर पर एक वित्तीय वर्ष से पहले होती हैं।

कंपनी ने कहा था, ‘आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को दिल्ली और गुरुग्राम में हमारे दो कार्यालयों और हमारे चेयरमैन और CEO पवन मुंजाल के आवास का दौरा किया। हमें सूचित किया गया है कि यह एक नियमित पूछताछ है, जो वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले असामान्य नहीं है।’

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने भी पहले दिया था हीरो मोटोकॉर्प की जांच का ऑर्डर

भारत के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने फंड के कथित डायवर्जन से संबंधित एक मामले में हीरो मोटोकॉर्प के थर्ड पार्टी वेंडर के साथ संबंधों का आकलन करने के लिए जांच का आदेश दिया था। हीरो मोटोकॉर्प के ओनरशिप स्ट्रक्चर की जांच के लिए “सार्वजनिक हित” में जांच का आदेश दिया गया था। जांच का मकसद यह जानना था कि क्या हीरो मोटोकॉर्प थर्ड पार्टी वेंडर को नियंत्रित करता है।

Hero Motocorp फायदे में 

हीरो मोटोकॉर्प का 31 मार्च, 2023 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का कर के बाद समेकित लाभ 31 फीसदी वृद्धि के साथ 811 करोड़ रुपये रहा था। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा था।

First Published - August 1, 2023 | 2:04 PM IST

संबंधित पोस्ट