facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

Google के बाद Amazon की Audible भी करेगी छंटनी, 5 फीसदी कर्मचारी होंगे नौकरी से बाहर

Audible के CEO बॉब कैरिगन (Bob Carrigan ) ने कहा कि कंपनी अच्छी स्थिति में है, लेकिन 'तेजी से चुनौतीपूर्ण परिदृश्य' का सामना कर रही है।

Last Updated- January 12, 2024 | 9:56 AM IST
Amazon Audible Layoffs: After Google, Amazon's Audible also pulled the plug, laid off 5 percent of its employees

Amazon Audible Layoff: कोविड-19 महामारी के बाद से दुनियाभर की ज्यादातर टेक कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में दिग्गज कंपनी गूगल (Google) की तरफ से लागत में कटौती करने का हवाला देकर कई कर्मचारियों की छंटनी की गई। और अब, ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन (Amazon) की ऑनलाइन ऑडियोबुक और पॉडकास्ट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ऑडिबल (Audible) भी अपने 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।

कुल कितने कर्मचारियों की Amazon Audible करेगी छंटनी?

Audible की लिंक्डइन पोस्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले 6 महीनों में कोई भी हायरिंग नहीं की है। 6 महीने के दौरान कंपनी का हेडकाउंट ग्रोथ 0 फीसदी पर है। Comparably के डेटा के मुताबिक कंपनी में करीब 1,500 एंप्लॉयीज काम करते हैं। हालांकि Audible की तरफ से यह नहीं बताया गया कि उसकी इस छंटनी से कितने कर्मचारी प्रभावित होंगे।

छंटनी को लेकर Audible ने क्या कहा?

गुरुवार को कर्मचारियों को भेजे गए एक मेमो में ऑडिबल के CEO बॉब कैरिगन (Bob Carrigan ) ने कहा कि कंपनी अच्छी स्थिति में है, लेकिन ‘तेजी से चुनौतीपूर्ण परिदृश्य’ का सामना कर रही है।

यह भी पढ़ें: Google Layoffs: गूगल के कर्मचारियों पर फिर गिरी गाज, इन डिपार्टमेंट में हुई छंटनी

कैरिगन ने छंटनी पर सफाई देते हुए कहा, ‘हमने बिना सोचे-समझे यह रास्ता नहीं चुना। लेकिन दुनिया भर में अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम क्लास की ऑडियो स्टोरीटेलिंग प्रदान करना जारी रखने के लिए हमें अब और आने वाले समय में काम करने के लिए कम कर्मचारियों के साथ ज्यादा कुशल बनने की जरूरत होगी।’

2008 में Audible पर हो गया Amazon का मालिकाना हक

गौरतलब है कि ऑनलाइन ऑडियोबुक और पॉडकास्ट सर्विस प्रोवाइड कराने वाले प्लेटफॉर्म Audible को एमेजॉन ने 2008 में करीब 30 करोड़ डॉलर में खरीदा था। एमेजॉन की तरफ से छंटनी का यह ऐलान पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कंपनी ने अपनी दूसरी दो सब्सिडियरी कंपनियों के लिए भी छंटनी का ऐलान किया था। Amazon ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video में औऱ उसके बाद MGM Studios में भी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

Google और Flipkart ने भी किया था छंटनी का ऐलान

गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई दर और ब्याज दरों के बीच IT कंपनियां विशेष रूप से चुनौतियों का सामना कर रही हैं। हाल ही में IT दिग्गज टेक जाइंट गूगल (Google) ने कई कर्मचारियों को छंटनी कर दी थी। कंपनी की तरफ से कहा गया कि ऐसा लागत में कटौती यानी कास्ट कटिंग करने के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें: Layoffs News: Flipkart कर सकता है करीब 1500 एम्प्लॉइज की छंटनी

गूगल की इस छंटनी में जिन लोगों की नौकरी गई है, उसमें डिजिटल असिस्टेंट, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग टीम के ज्यादातर कर्मचारियों थे। इसके अलावा वॉइस बेस्ड Google Assistant और ऑगमेंटेड रिएलिटी हार्डवेयर टीम के एम्प्लॉयीज की भी छंटनी हुई थी।

Google के अलावा एमेजॉन की प्रतिस्पर्धी कंपनी Flipkart की तरफ से भी हाल ही में करीब 1500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने की खबर आई थी। जो टोटल कर्मचारियों की लगभग 5-7 फीसदी है।

रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी अपने एम्प्लॉयीज का परफॉर्मेंस रिव्यू कर रही है जिसे वह मार्च-अप्रैल तक पूरा कर लेगी। इसी आधार पर कंपनी कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।

First Published - January 12, 2024 | 9:56 AM IST

संबंधित पोस्ट