facebookmetapixel
Ivalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?FMCG कंपनियों को राहत! बिना दाम बदले अपना सकती हैं नई GST व्यवस्थाNCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटनUS Fed के रेट कट के बाद भारतीय बाजारों में क्यों आई तेजी, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्जभारत को चाहिए अपनी ‘बिग फोर’: एमसीए ने कहा -ऑडिट में विदेशी निर्भरता घटाने की जरूरत

Google Layoffs: गूगल के कर्मचारियों पर फिर गिरी गाज, इन डिपार्टमेंट में हुई छंटनी

Google ने अपनी डिजिटल असिस्टेंट, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग टीम्स में से कई कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यह बात ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।

Last Updated- January 11, 2024 | 1:49 PM IST
Google layoffs
Google lay off

Google Layoffs: दिग्गज टेक जाइंट गूगल (Google) ने नए साल की शुरुआत में फिर कई कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी कि लागत में कटौती के लिए यह फैसला लिया गया है।

Google ने अपनी डिजिटल असिस्टेंट, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग टीम में से कई कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यह बात ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।

बता दें कि जिन लोगों की नौकरी गई है, उसमें वॉइस बेस्ड Google Assistant और ऑगमेंटेड रिएलिटी हार्डवेयर टीम के एम्प्लॉई भी शामिल हैं।

अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाली कंपनी Google ने कहा है कि अभी कंपनी कॉस्ट कटिंग के लिए अपने इस अभियान को आगे भी जारी रखेगी।

 यह भी पढ़ें : Apps डाउनलोड में Google सबसे आगे, Instagram और Reliance Jio भी रेस में

इस छंटनी की प्रक्रिया में गूगल के सेंट्रल इंजीनियरिंग ऑर्गेनाइजेशन के कर्मचारी भी प्रभावित हुए हैं।

गूगल ने बयान में कही ये बात?

Google के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 2023 की दूसरी छमाही में, हमारी टीमों ने अधिक कुशल और प्रभावी बनने और अपने संसाधनों को अपनी सबसे बड़ी उत्पाद प्राथमिकताओं के साथ अलाइन करने के लिए कई बदलाव किए हैं।

प्रवक्ता ने आगे कहा, कुछ टीमें इस प्रकार के संगठनात्मक बदलाव करना जारी रख सकती हैं। जिसमें वैश्विक स्तर पर कुछ भूमिकाओं को खत्म करना भी शामिल है।

कंपनी ने कहा कि प्रभावित कर्मचारियों को नोटिस मिलना शुरू हो गया है और उन्हें Google में कहीं भी रिक्त पदों के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा।

गूगल की इस छंटनी को लेकर सबसे पहले रिपोर्ट सीमफॉर ने दी थी कि गूगल असिस्टेंट टीम में छंटनी हो रही है।

 यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन बाजार में चुपके से पैठ बना रही चीन की मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरर Transsion

गूगल की हो रही है आलोचना

सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन ने इस कदम की आलोचना की।

अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन ने पोस्ट किया, “हमारे सदस्य और टीम के साथी हमारे उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतरीन उत्पाद बनाने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं, और कंपनी हर तिमाही में अरबों कमाने के बावजूद हमारे सहकर्मियों को नौकरी से निकाल देती है। हम तब तक लड़ना बंद नहीं करेंगे जब तक हमारी नौकरियां सुरक्षित नहीं हो जातीं।”

First Published - January 11, 2024 | 1:38 PM IST

संबंधित पोस्ट