facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स 185 मिलियन डॉलर में एस्ट्रो ऑफशोर में खरीदेगा 80% हिस्सेदारी

यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब भारत की सबसे बड़ी निजी पोर्ट कंपनी अदाणी पोर्ट्स अपने मुख्य पोर्ट संचालन से आगे बढ़कर अन्य क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है।

Last Updated- August 30, 2024 | 5:41 PM IST
Adani Port

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 185 मिलियन डॉलर में एक ऑफशोर सपोर्ट वेसल ऑपरेटर में बहुमत हिस्सेदारी खरीदेगा। इससे कंपनी अपना बेड़ा बढ़ाएगी और पोर्ट के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी काम करेगी।

इस डील के तहत, अदाणी पोर्ट्स 80% हिस्सेदारी खरीदेगा। एस्ट्रो ऑफशोर, जो कि इस सौदे का हिस्सा है, के पास 26 जहाजों का बेड़ा है, जिसमें बार्ज और वर्कबोट्स शामिल हैं। इसके ग्राहक एनएमडीसी और लार्सन एंड टुब्रो जैसी बड़ी कंपनियां हैं।

अदाणी पोर्ट्स के सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा, “एस्ट्रो के जहाज हमारे मौजूदा 142 टग्स और ड्रेजर्स के बेड़े में शामिल होंगे। इस अधिग्रहण से हमें टियर-1 ग्राहकों तक पहुंच भी मिलेगी।”

यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब भारत की सबसे बड़ी निजी पोर्ट कंपनी अदाणी पोर्ट्स अपने मुख्य पोर्ट संचालन से आगे बढ़कर अन्य क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है। उसका मकसद छोटे प्रतिद्वंद्वियों, जैसे JSW इंफ्रास्ट्रक्चर और गुजरात पिपावाव, से आगे बने रहना है।

अदाणी पोर्ट्स ने कहा कि यह अधिग्रहण एक महीने के भीतर पूरा हो जाएगा और इसके लिए किसी रेगुलेटरी मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - August 30, 2024 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट