facebookmetapixel
RAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नचीन को टक्कर दे रहा भारत का ये फाउंडर! IPO से पहले पीयूष बंसल बोले – अभी तो शुरुआत हैCJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा20 से 25 लाख तक ग्रेच्युटी बढ़ी! जानें किन्हें मिलेगी बढ़ी हुई ग्रेच्युटी? केंद्र ने दूर किया सभी भ्रमNBFCs के लिए टू-व्हीलर फाइनेंस सेक्टर में 18-19% ग्रोथ की उम्मीद, प्रीमियम बाइक की मांग बढ़ी: रिपोर्टRBI दिसंबर में देगा तोहफा? अर्थशास्त्रियों ने कहा – लोन होगा सस्ता, GDP ग्रोथ में आएगी और तेजी

Adani Ports ने गोपालपुर पोर्ट में हासिल किया 95 प्रतिशत हिस्सा

Adani Ports: अदाणी समूह ने गोपालपुर पोर्ट में 3,080 करोड़ रुपये का निवेश किया

Last Updated- March 26, 2024 | 9:41 PM IST
Adani ports

देश की सबसे बड़ी बंदरगाह परिचालक कंपनी – अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने देश के समुद्र तट पर अपनी मौजूदगी का और विस्तार किया है। कंपनी ने आज ऐलान करते हुए कहा कि उसने 3,080 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट (जीपीएल) में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी करण अदाणी ने कहा ‘यह (गोपालपुर पोर्ट) स्थान हमें ओडिशा तथा पड़ोसी राज्यों के खनन केंद्रों तक अभूतपूर्व पहुंच उपलब्ध कराएगा और हमें अपने आंतरिक इलाकों में लॉजिस्टिक मौजूदगी का विस्तार करने की अनुमति देगा।

जीपीएल अदाणी समूह के देशव्यापी बंदरगाह नेटवर्क में शामिल होगी, संपूर्ण कार्गो के वॉल्यूम में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी तथा एपीएसईजेड के एकीकृत लॉजिस्टिक्स दृष्टिकोण को मजबूत करेगी।

अदाणी समूह की इस कंपनी के पास पहले से ही पूर्वी तट पर धामरा और गंगावरम जैसे महत्वपूर्ण बंदरगाह हैं। कंपनी शापूरजी पलोनजी (एसपी) समूह से 56 प्रतिशत हिस्सा तथा ओडिशा स्टीवडोर्स लिमिटेड से 39 प्रतिशत हिस्सा लेकर गोपालपुर बंदरगाह में हिस्सेदारी हासिल करेगी, जो इस अधिग्रहण के बाद भी संयुक्त उद्यम में भागीदार के रूप में बनी रहेगी। यह सौदा वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24 में जीपीएल (गोपालपुर पोर्ट) तकरीबन 1.13 करोड़ टन कार्गो (सालाना आधार पर 52 प्रतिशत वृद्धि) का प्रबंधन करेगी और 520 करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की वृद्धि) का राजस्व अर्जित करेगी तथा 232 करोड़ रुपये का एबिटा (सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि) हासिल करेगी। कंपनी का मानना है कि गोपालपुर पोर्ट वित्त वर्ष 25 में दमदार वृद्धि और मार्जिन विस्तार के लिए पूरी तरह से तैयार है।

एपीएसईजेड के अनुसार पूर्वी आंतरिक इलाकों में बड़े कच्चे इस्पात संयंत्रों की मौजूदगी से कोकिंग कोयला और चूना पत्थर के आयात को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही गोपालपुर के भीतरी इलाकों में थर्मल तटीय कोयले की आवाजाही की संभावना बढ़ेगी है।

First Published - March 26, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट