facebookmetapixel
ऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?

Adani Group का EBITDA जून तिमाही में 33% बढ़ा, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सोलर- विंड एनर्जी तक दमदार हुआ कारोबार

समूह ने कहा, "लगातार बढ़ता EBITDA मुख्य रूप से समूह के अत्यधिक स्थिर और मजबूत ‘मुख्य बुनियादी ढांचा’ मंच के कारण है।"

Last Updated- August 19, 2024 | 2:51 PM IST
Adani Energy

जाने माने उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कर-पूर्व लाभ में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसका कारण मुख्य बुनियादी ढांचा कारोबार के साथ-साथ सौर और पवन विनिर्माण से लेकर हवाईअड्डों तक के उभरते कारोबारों का मजबूत प्रदर्शन है।

समूह ने एक बयान में कहा, “पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ(EBITDA) सालाना आधार पर (YoY) 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले 12 महीनों (टीटीएम) का ईबीआईटीडीए 79,180 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है।”

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में समूह का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये रहा। समूह ने कहा, “लगातार बढ़ता EBITDA मुख्य रूप से समूह के अत्यधिक स्थिर और मजबूत ‘मुख्य बुनियादी ढांचा’ मंच के कारण है।”

मुख्य बुनियादी ढांचा मंच में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रमुख बुनियादी ढांचा कारोबार, उपयोगिता (अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी टोटल गैस) और परिवहन (अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड) कारोबार हैं।

अदाणी एंटरप्राइजेज का EBITDAअप्रैल-जून में 46 प्रतिशत बढ़कर 4,487 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,776 करोड़ रुपये पहुंच गया। रिन्यूबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी का जून तिमाही में EBITDA 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,866 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 629 करोड़ रुपये रहा।

अदाणी पावर का लाभ जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड का लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया। लाभ में सबसे कम वृद्धि सिटी गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड में हुई।

कंपनी ने 14.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 172 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के अंतर्गत आने वाली उभरती इन्फ्रा कंपनियां (अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हवाई अड्डे और सड़कें) कुल वृद्धि में सबसे आगे रही। इसमें EBITDA 70 प्रतिशत बढ़कर 2,991 करोड़ रुपये हो गया। अदाणी ने कहा EBITDA के अनुपात में शुद्ध कर्ज भी कई साल के निचले स्तर पर आ गया है।

First Published - August 19, 2024 | 2:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट