हाल ही में खबर आई थी कि अदाणी ग्रुप ने सॉवरेन वेल्थ फंड से 3 अरब डॉलर का कर्ज जुटाया है। अदाणी समूह ने इन खबरों को खारिज कर दिया है। 1 मार्च को आई खबर में दावा किया गया था कि मुश्किलों से जूझ रहे भारतीय समूह ने एक सॉवरेन वेल्थ फंड से 3 अरब डॉलर का लोन जुटा लिया है।
इस बारे में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि अदाणी समूह मिडिल ईस्ट के एक सॉवरेन वेल्थ फंड से करीब 3 अरब डॉलर का कर्ज पाने में कामयाब रहा है। हालांकि, इस रिपोर्ट में अदाणी की तरह से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है इसका भी जिक्र किया गया था। इसी क्रम में अब ब्लूमबर्ग ने खबर दी है कि अदाणी समूह ने खुद इस लोन की खबर को खारिज कर दिया है।
इस मामले में बीएसई (BSE) ने भी इस खबर के संबंध में अदाणी ग्रुप से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें, 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट वैल्यू 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो चुकी है।
इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही अदाणी समूह अपने कर्ज चुका रहा हैष माना जा रहा है कि कर्ज चुका कर ,समूह बाजार में वापसी की तैयारी कर रहा है।
गौरतलब है कि सॉवरेन वेल्थ फंड से लोन जुटाने की खबर के एक दिन पहले ही अदाणी समूह के मैनेजमेंट ने बॉन्डहोल्डर्स को बताया था कि उसके मार्च के अंत तक 69 करोड़ डॉलर से 79 करोड़ डॉलर के लोन को चुकाए जाने का अनुमान है।