एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अदाणी के समूह ने रविवार को भरोसा जताया कि उसकी प्रमुख कंपनी का 20,000 करोड़ रुपये का FPO सफल हो जायेगी। अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के FPO (अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश) को शुक्रवार को आवेदन के पहले दिन केवल एक फीसदी अभिदान मिला था। यह FPO 31 जनवरी को बंद होगा। समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जुगशिंदर सिंह ने कहा कि बाजार में अस्थायी अस्थिरता के कारण पेशकश मूल्य या कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का FPO रणनीतिक संस्थागत निवेशकों के लिए बहुत अच्छा अवसर है। समूह के तेजी से बढ़ते कारोबार, जो हवाई अड्डे, खनन, सड़क, नई ऊर्जा और डेटा सेंटर जैसे विविध क्षेत्रों में फैला है, में बहुत अधिक संभावनाएं हैं।
हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में अदाणी समूह पर ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। यह रिपोर्ट आने के बाद विविध कारोबार से जुड़े अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है।
सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा कि समूह हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर एक व्यापक प्रतिक्रिया जारी करेगा और साथ ही ‘दस्तावेजी सबूत भी दिए जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह साफ किया जाएगा कि कोई शोध नहीं किया गया था और कोई जांच रिपोर्टिंग नहीं थी। अगर यह झूठ नहीं, तो सिर्फ तथ्यों की निराधार गलत बयानी है।’
उन्होंने दावा किया कि समूह द्वारा पहले स्पष्ट की गई बातों के सिर्फ आधे हिस्से को लेकर हिंडनबर्ग ने जानबूझकर गलत बयानी की है। सिंह ने कहा, ‘उन्होंने जानबूझकर गुमराह किया।’ उन्होंने भरोसा जताया कि एईएल का FPO तय समय से पूरा होगा और 31 जनवरी को पेशकश की अवधि के अंत तक उसे पूरा अभिदान मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Adani Group के शेयरों में गिरावट से LIC के डूब गए 16,580 करोड़ रुपये
उन्होंने कहा, ‘बैंकरों और निवेशकों सहित हमारे सभी हितधारकों को FPO पर पूरा भरोसा है। हम FPO की सफलता को लेकर बेहद आश्वस्त हैं।’ अदाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाए। शेयर बाजार BSE पर उपलब्ध सूचना के अनुसार अदाणी एंटरप्राइजेज के FPO के पहले दिन 4.55 करोड़ शेयर के बदले केवल 4.7 लाख शेयरों के लिए ही बोली आई।
कंपनी ने FPO के लिये कीमत दायरा 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर रखा हुआ है। हालांकि शुक्रवार को इसका शेयर BSE में 2,762.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ।