अदाणी ग्रुप को लेकर आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में शुक्रवार को 20 फीसदी तक की गिरावट आई। इस कारण सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 4.17 लाख करोड़ रुपये घट गया। अदाणी ग्रुप के शेयरों में आये तूफान की आंच भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC तक पहुंच गई है।
LIC एक ऐसा घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) है, जिसकी अदाणी ग्रुप के शेयरों में बड़ी हिस्सेदारी है। पिछले दो दिनों में LIC को 16,580 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
हम आपको अदाणी ग्रुप के शेयरों में LIC की हिस्सेदारी और हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद हुए नुकसान के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है-
Adani Enterprises
अदानी ग्रुप की इस प्रमुख कंपनी में, LIC के पास 4,81,74,654 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 4.23 फीसदी है। पिछले दो दिनों में, NSE पर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 3,442 रुपये से गिरकर 2,768.50 रुपये के स्तर पर आ गई है, जिसका मतलब है कि पिछले दो दिनों में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 673.5 रुपये का नुकसान हुआ है। अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, LIC के पास अदाणी एंटरप्राइजेज के 4,81,74,654 शेयर हैं। इसका मतलब है कि पिछले दो दिनों में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में गिरावट से LIC को लगभग 3,245 करोड़ रुपये (₹673.50 x 4,81,74,654) का नुकसान हुआ है।
Adani Transmission
अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, LIC के पास कंपनी में 4,06,76,207 शेयर या 3.65 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले दो दिनों में, अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर की कीमत 2,762.15 रुपये से गिरकर 2,014.20 रुपये प्रति शेयर हो गई है, इन दो दिनों में प्रति शेयर 747.95 रुपये की गिरावट आई है। जैसा कि LIC के पास अदाणी ट्रांसमिशन के 4,06,76,207 शेयर हैं, तो पिछले दो दिनों में अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में LIC का शुद्ध घाटा लगभग 3,042 करोड़ रुपये (₹747.95 x 4,06,76,207) है।
Adani Green
हाल ही में दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, LIC के पास कंपनी में 2,03,09,080 शेयर या 1.28 फीसदी हिस्सेदारी है। अदाणी ग्रीन के शेयर की कीमत पिछले दो दिनों में 430.55 रुपये प्रति शेयर गिर गई है, जिससे पिछले दो सत्रों में LIC को लगभग 875 करोड़ का नुकसान हुआ है।
Adani Ports
वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए इस कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, LIC के पास कंपनी के 19,75,26,194 शेयर है। दूसरे शब्दों में कहे तो LIC के पास अदाणी पोर्ट में 9.14 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले दो दिनों में अदाणी पोर्ट के शेयर की कीमत 761.20 रुपये से गिरकर 604.50 रुपये प्रति शेयर हो गई है। इसका मतलब है कि पिछले दो दिन में 156.70 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आई है। जैसा कि LIC के पास 19,75,26,194 अदाणी पोर्ट के शेयर हैं, तो इन दो दिनों में LIC को 3,095 करोड़ रुपये ((₹156.70 x 19,75,26,194) का शुद्ध घाटा हुआ है।
यह भी पढ़ें: अदाणी पर मार, बिलबिलाया शेयर बाजार
Adani Total Gas
हाल ही में समाप्त दिसंबर 2022 तिमाही के लिए अदाणी टोटल गैस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, LIC के पास कंपनी में 6,55,88,170 शेयर या 5.96 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले दो दिनों में अदाणी टोटल गैस के शेयरों की कीमत में 963.75 रुपये प्रति शेयर की गिरावट है, जिससे LIC को पिछले दो सत्रों में लगभग 6,323 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
पिछले दो सत्रों में LIC को हुए इन सभी नुकसानों को जोड़ते हुए, ऊपर बताए गए पांच अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण LIC को लगभग 16,580 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।