facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर सुलह की कोशिश, जयशंकर बोले- डील में ‘रेड लाइन्स’ का सम्मान जरूरीMutual Funds में फंसे हैं ₹3,452 करोड़! कहीं आपका भी पैसा तो नहीं? ऐसे करें चेक और क्लेमरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर, दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मिलेगी नई ताकतत्योहारी सीजन में हवाई किराए पर लगेगी लगाम, साथ ही जरूरी रूट पर एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानेंपोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर TDS: कौन-सी स्कीम पर लगता है टैक्स, और कहां पूरी तरह फ्री?अमेरिकी दबाव के बावजूद जमकर रूसी तेल खरीद रहा भारत, सितंबर में रोजाना 47 लाख बैरल हुआ आयातVedanta करेगी ₹13,226 करोड़ का निवेश, एल्यूमिनियम क्षमता 3.1 मिलियन टन तक बढ़ेगी10 साल में 515% का रिटर्न! IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेBSNL अगले 8 महीने में अपने सभी 4G टावर्स को 5G में अपग्रेड करेगा: ज्योतिरादित्य सिंधियासिल्वर आगे, पर गोल्ड पर दांव लगाने की सलाह क्यों?

Adani Group ने BYD और चीनी कंपनियों से साझेदारी की खबर को बताया अफवाह

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट को Adani Group ने बताया झूठा और भ्रामक, कहा – चीन की किसी भी कंपनी से नहीं हो रही कोई बातचीत

Last Updated- August 04, 2025 | 2:29 PM IST
Adani Healthcare Temples

Adani Group ने सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट का साफ खंडन किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Adani Group चीन की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बड़ी कंपनी BYD और बैटरी बनाने वाली कंपनी Beijing Welion New Energy Technology के साथ साझेदारी करने जा रहा है। लेकिन ग्रुप ने कहा है कि यह खबर पूरी तरह गलत और भ्रामक है।

Adani Group ने क्या कहा?

Adani Group की तरफ से कहा गया, “हम 4 अगस्त 2025 को आई ब्लूमबर्ग की उस रिपोर्ट का पूरी तरह खंडन करते हैं जिसमें कहा गया है कि हमारा किसी भी चीनी कंपनी के साथ कोई समझौता या बातचीत चल रही है। ये खबर झूठी, गलत और लोगों को गुमराह करने वाली है।”

Adani Group की किसी भी चीनी कंपनी से नहीं हो रही कोई बात

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया था कि Adani Group भारत में बैटरी बनाने के लिए चीन की BYD कंपनी के साथ साझेदारी कर सकता है। साथ ही एक और चीनी कंपनी Beijing Welion के साथ भी बातचीत की बात कही गई थी। लेकिन Adani Group ने साफ कर दिया है कि इन दोनों कंपनियों के साथ उनकी कोई भी बातचीत नहीं हो रही और न ही ऐसी कोई योजना है।

यह भी पढ़ें: ऑटो PLI स्कीम में सुस्ती, 84 में से सिर्फ 16 कंपनियां ही पात्र

Adani का बड़ा निवेश प्लान

Adani Group ने यह भी बताया कि वह आने वाले 5 सालों में करीब 100 अरब डॉलर यानी लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है। यह भारत के निजी क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है।

किन-किन क्षेत्रों में काम करता है Adani Group?

Adani Group बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, गैस सेवाएं, बैटरी स्टोरेज, हाइड्रोजन ट्रक, ईवी चार्जिंग स्टेशन, खनन और पानी से बिजली बनाने जैसे कामों में जुड़ा हुआ है। इसके अलावा वह सीमेंट, डिफेंस, डेटा सेंटर और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में भी तेजी से काम कर रहा है।

First Published - August 4, 2025 | 2:29 PM IST

संबंधित पोस्ट