facebookmetapixel
Editorial: कर विवादों का हो शीघ्र समाधानएआई को लेकर निवेश की वैश्विक होड़, लेकिन जीडीपी में बढ़ोतरी अभी केवल अनुमाननिजी निवेश में सुस्ती, कारोबारी जगत का उत्साह बढ़ाना जरूरीIOC रूसी तेल खरीदना जारी रखेगी क्योंकि बैन तेल पर नहीं बल्कि कुछ कंपनियों परDefence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भावदिवाली पर भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, 42% लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 से ज्यादा खर्च किएAdani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफा

Adani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफा

Adani Green Q2 Results: गुजरात के खावड़ा और राजस्थान स्थित संयंत्रों में 5.5 गीगावाट (जीडब्ल्यू) की क्षमता वृद्धि से कंपनी को रेवेन्यू वृद्धि में फायदा मिला।

Last Updated- October 28, 2025 | 7:01 PM IST
Adani Energy

Adani Green Q2 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन ने मंगलवार (28 अक्टूबर) शाम को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। कंपनी का 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) पर 28 फीसदी बढ़कर 644 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 515 करोड़ रुपये था।

अदाणी ग्रीन की तरफ से बीएसई पर दाखिल रेगुलटरी फाईलिंग के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का पावर जनरेशन से रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 2,776 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2308 करोड़ रुपये था। इस तरह, इसमें 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। गुजरात के खावड़ा और राजस्थान स्थित संयंत्रों में 5.5 गीगावाट (जीडब्ल्यू) की क्षमता वृद्धि से कंपनी को रेवेन्यू वृद्धि में फायदा मिला।

हालांकि, सितंबर तिमाही में अदाणी ग्रीन की कुल आय घटकर 3,249 करोड़ रुपये रह गई। यह पिछले साल की समान अवधि में 3,396 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी का कुल खर्च इस तिमाही में 2,874 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 2,857 करोड़ रुपये था।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा, ”हम गुजरात के खावड़ा में 30 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा (RE) संयंत्र के अपने सबसे बड़े चल रहे प्रोजेक्ट में लगातार प्रगति कर रहे हैं। हम लगातार नई रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी अपना रहे हैं और अपने व्यवसाय के अधिकाधिक हिस्सों का डिजिटलीकरण कर रहे हैं, ताकि परिचालन क्षमता, प्रोजेक्ट निष्पादन और सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सके।”

कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर तक उसकी परिचालन क्षमता 49 फीसदी बढ़कर 16.7 गीगावाट हो गई है और वह अपने 50 गीगावाट लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सही राह पर है। एनर्जी बिक्री में भी तेज़ वृद्धि हुई है। यह सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 19.56 करोड़ यूनिट हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 14.12 करोड़ यूनिट थी। यह वृद्धि हाइब्रिड, विंड और सोलर प्रोजेक्ट्स से आई है।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में कंपनी ने 2,437 मेगावाट ग्रीनफील्ड क्षमता जोड़ी। यह पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में जोड़ी गई कुल क्षमता का 74 प्रतिशत है। इस बीच, अदाणी ग्रीन के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 1.21 फीसदी गिरकर 1004.55 रुपये पर बंद हुए।

First Published - October 28, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट