facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Nirma समेत 3 प्राइवेट इक्विटी कंपनियां ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज को खरीदने की दौड़ में शामिल

निरमा ने जुलाई 2016 में लाफार्ज इंडिया की परिसंप​त्तियां खरीदकर सीमेंट क्षेत्र में प्रवेश किया था।

Last Updated- May 23, 2023 | 9:08 PM IST
Glenmark inks licensing pact with Jiangsu Alphamab

निरमा समूह (Nirma Group) और प्रख्यात निजी इ​क्विटी कंपनियां बीएसई पर सूचीबद्ध ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences) को खरीदने की दौड़ में शामिल हो गई हैं। रसायन से लेकर सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज निरमा यदि यह सौदा करने में सफल रहती है तो इसे समूह के हेल्थकेयर सेगमेंट को बड़ी ताकत मिलेगी।

कंपनी ने जुलाई 2016 में करीब 9,400 करोड़ रुपये में लाफार्ज इंडिया की परिसंप​त्तियां खरीदकर सीमेंट क्षेत्र में सफलतापूर्वक दस्तक दी थी। उसने बाद में फरवरी 2020 में 5,500 करोड़ रुपये में इमामी सीमेंट की परिसंप​त्तियां खरीदी थीं। कंपनी में ग्लेनमार्क की 82.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसका बाजार मूल्य मंगलवार तक 6,361 करोड़ रुपये था।

एक बैंक के अ​धिकारी ने कहा कि निरमा के अलावा, अमेरिकी निजी इ​क्विटी दिग्गजों – केकेआर, ब्लैकस्टोन और बीपीईए-ईक्यूटी ने भी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इस घटनाक्रम से जुड़े एक बैंकर ने कहा, ‘सभी कंपनियों ने अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और पेशकश जल्द होने की संभावना है।’ग्लेनमार्क प्राप्त रा​शि का इस्तेमाल 2,904 करोड़ रुपये (इस साल मार्च तक) का अपना कर्ज घटाने में करेगी।

ग्लेनमार्क, केकेआर, ब्लैकस्टोन, और बीपीईए ईक्यूटी ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। निरमा समूह को भेजे गए ईमेल संदेश का भी कोई जवाब नहीं मिला है। इस साल अप्रैल में, निरमा समूह ने करीब 350 करोड़ रुपये में स्टेरिकन फार्मा का अ​धिग्रहण किया। स्टेरिकन फार्मा आई ड्रॉप और कॉन्टैक्ट लेंस निर्माता है।

वर्ष 1969 में करसनभाई पटेल द्वारा डिटरजेंट एवं साबुन निर्माता के तौर पर स्थापित निरमा समूह मौजूदा समय में चर्चित रसायन, सीमेंट और डिटरजेंट निर्माता है। ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के अ​​धिग्रहण से हेल्थकेयर सेगमेंट में कंपनी के कारोबार विस्तार की योजनाओं को मदद मिलेगी। समूह ‘निरलाइफ हेल्थकेयर’ के अधीन चिकित्सा उपकरण कारोबार पहले ही बेच चुका है।

बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि कंपनी को मार्च 2023 तिमाही में 621 करोड़ रुपये का शानदार राजस्व दर्ज करने की वजह से बोलीदाताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। निरमा का राजस्व मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 20.9 प्रतिशत बढ़ा।

मार्च तिमाही में कंपनी का सकल लाभ 341 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 31.7 प्रतिशत अ​धिक है। वर्ष 2022-2023 के लिए कंपनी ने 2,161 करोड़ रुपये के राजस्व पर 467 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।

निजी इ​क्विटी कंपनियां तेजी से बढ़ रहे भारतीय हेल्थकेयर क्षेत्र (खासकर महामारी के बाद से) में निवेश करने को उत्सुक हैं। अप्रैल में, सिंगापुर की टेमासेक ने म​​णिपाल हेल्थकेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 59 प्रतिशत की। इस महीने के शुरू में, केयर हॉ​स्पिटल्स के अ​धिग्रहण को लेकर मैक्स हेल्थकेयर और क्वालिटी केयर के बीच कानूनी टकराव पैदा हो गया।

First Published - May 23, 2023 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट