facebookmetapixel
पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर को

बम अफवाह से 20 उड़ानें बाधित, एक सप्ताह में विमानन कंपनियों की 80 से ज्यादा मिलीं धमकियां

अकासा एयर, एयर इंडिया और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों के 20 से अधिक विमानों में बम की धमकी मिलने से सुरक्षा जांच के कारण उड़ानों में देरी और मार्ग परिवर्तन का सामना करना पड़ा।

Last Updated- October 20, 2024 | 9:20 PM IST
flight

बम की अफवाहों से रविवार को भी भारतीय विमानन कंपनियों के उड़ान संचालन में खलल जारी रहा। अकासा एयर, एयर इंडिया और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों के 20 से अधिक विमानों में बम की धमकी मिलने से सुरक्षा जांच के कारण उड़ानों में देरी और मार्ग परिवर्तन का सामना करना पड़ा। पिछली बार ही तरह ही सभी धमकियां अफवाह साबित हुईं।

बीते सोमवार से ही भारतीय विमानन कंपनियों की 80 से ज्यादा उड़ानें ऐसी फर्जी धमकियों के कारण प्रभावित हुई हैं। दो विमानन कंपनियों के अधिकारियों ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी इतने दिनों तक ऐसी फर्जी धमकियों का सामना नहीं किया था।

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी स्थिति से वाकिफ है और उसकी छह उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई58 (जेद्दा से मुंबई), 6ई87 (कोझिकोड से दम्मम), 6ई11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6ई17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6ई133 (पुणे से जोधपुर) और 6ई112 (गोवा से अहमदाबाद) इससे प्रभावित हुई हैं।

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को सोशल मीडिया के जरिये उनकी छह उड़ानों, यूके 25 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट), यूके 106 (सिंगापुर से मुंबई), यूके 146 (बाली से दिल्ली), यूके 116 (सिंगापुर से दिल्ली), यूके 110 (सिंगापुर से पुणे) और यूके 107 (मुंबई से सिंगापुर) को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली है।

उन्होंने कहा, ‘प्रोटोकॉल के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को मामले की तुरंत जानकारी दी गई और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक सुरक्षा प्रक्रिया जारी है। हमेशा की तरह हमारे यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा और संरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।’

अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी के कारण रविवार को एयर इंडिया की भी कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं। हालांकि, एयर इंडिया ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। विस्तारा असल में टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम है। एयर इंडिया का पूर्ण स्वामित्व टाटा समूह के पास है और अगले महीने विस्तारा का इसमें विलय हो जाएगा।

अकासा के प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को उनकी छह उड़ानें अहमदाबाद से मुबंई जाने वाली क्यूपी 1102, दिल्ली से गोवा जाने वाली क्यूपी 1378, मुंबई से बागडोगरा जाने वाली क्यूपी 1385, दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली क्यूपी 1406, कोच्चि से मुंबई जाने वाली क्यूपी 1519 और लखनऊ से मुंबई जाने वाली क्यूपी 1526 को बम होने की धमकी मिली। उन्होंने कहा, ‘अकासा एयर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को तुरंत जानकारी दी गई और नियामक अधिकारियों को भी सूचित किया गया। साथ ही सभी मानक परिचालन प्रक्रियाएं भी तत्काल शुरू की गई।’

अकासा के प्रवक्ता ने कहा, ‘सभी प्रभावित हवाई अड्डों पर हवाई अड्डा सेवा टीमों ने स्थिति से बखूबी निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय किया। यात्रियों की जरूरतों और उनके खानपान का भी ध्यान रखा गया। पूरी प्रक्रिया का पालन करने और सभी (छह) विमानों के गहन निरीक्षण के बाद उनका परिचालन दोबारा किया गया।’

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के अधिकारियों ने शनिवार को विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। बैठक में कुछ विमानन कंपनियों के मुख्य कार्य अधिकारी और कुछ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे।

बीते गुरुवार को नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा था कि उनका मंत्रालय विधि एवं कानून मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ नए कानून लाने के लिए विमर्श कर रहा है। इसका उद्देश्य बम की फर्जी धमकियों और विमानों का परिचालन बाधित करने के मकसद से फर्जी कॉल करने वालों को सजा देना होगा।

First Published - October 20, 2024 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट