मौसम की अनिश्चितताओं के चलते हिमाचल प्रदेश में इस साल खरीफ फसलों के उत्पादन में कमी आ सकती है।
कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस सीजन में मूसलाधार बारिश के कारण फसल की उत्पादकता में कमी होने की संभावना है। वैसे खरीफ उत्पादन में कमी के बारे में कोई वास्तविक आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो पाया है लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि कुल उत्पादन तकरीबन 25 फीसदी कम रहेगा।
हिमाचल में मोटे अनाज समेत नकदी खरीफ फसलों का कुल रकबा में लगभग 4.69 लाख हेक्टेयर रहने की संभावना है। जबकि कृषि विभाग का लक्ष्य इस सीजन में 9.15 लाख टन अनाज पैदा करने का है।