facebookmetapixel
शराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछाल

टमाटर 3-4 रुपये किलो? जानें टमाटर किसानों के हालात

टमाटर का भाव तीन से चार रुपये प्रति किलो तक गिर गया है, जबकि खेती पर लागत लगभग 14-15 रुपये प्रति किलो आ रही है।

Last Updated- May 29, 2025 | 4:35 PM IST
Tomato
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में टमाटर किसानों की हालत बहुत खराब है। इस साल टमाटर की अच्छी पैदावार के बावजूद बाजार में कीमतों में भारी गिरावट से किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि टमाटर का भाव तीन से चार रुपये प्रति किलो तक गिर गया है, जबकि खेती पर लागत लगभग 14-15 रुपये प्रति किलो आ रही है।

किसान बताते हैं कि कई बार कीटनाशक लगाने के बावजूद खेतों में ‘सुंडी’ नामक रोग नहीं जा रहा है, जिससे फसल भी खराब हो रही है। मुरादाबाद के टमाटर किसान हरि ओम ने बताया कि उन्होंने 50 बीघे में टमाटर की खेती की, जिसमें छह-सात लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन उन्हें मात्र एक-दो लाख रुपये का ही लाभ मिल रहा है।

ALSO READ: प्याज 1 रुपये किलो? पढ़ें MP की नीमच सब्जी मंडी से ग्राउंड रिपोर्ट

दूसरे किसान इंतेज़ार अहमद ने 10 एकड़ टमाटर की खेती बताई, जिनमें उन्हें लगभग 15-16 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि लगातार तीन वर्षों से टमाटर की फसल में नुकसान हो रहा है, जिसकी वजह मंदी और बाजारों तक पहुंच की कमी है।

क्या बता रहे है टमाटर किसान

राम स्वरूप ने बताया कि टमाटर की मंडियां ठप पड़ी हैं, बाहर लोडिंग बंद है और गर्मी के कारण फल भी ठीक से नहीं बन पा रहे। उनका कहना है कि टमाटर की खेती में प्रति बीघा 10,000 से 12,000 रुपये का खर्चा आता है, लेकिन लागत भी वापस नहीं मिल रही है।

सत्यपाल सिंह सैनी ने बताया कि किसान का जो खर्चा हुआ है, वह भी पूरा नहीं हो पा रहा है क्योंकि टमाटर की मांग मंदा है और बाहर लोडिंग नहीं हो पा रही।

किसान उम्मीद लगाए हुए हैं कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा करे, जिससे वे अपनी लागत वसूल सकें और फसल को नुकसान से बचा सकें। फिलहाल, बाजार में टमाटर की गुणवत्ता के आधार पर ही व्यापारी टमाटर खरीद रहे हैं, जिससे कई फसलें खराब हो रही हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Cabinet Decisions: खरीद फसलों के लिए MSP का ऐलान, धान की कीमत में ₹69 प्रति ​क्विंटल इजाफा

मॉनसून मेहरबान: इस साल जमकर बरसेंगे बादल

समय से पहले बारिश से प्याज की कीमतों में आग, मंडियों में घटी आवक; एक हफ्ते में ₹300 क्विंटल तक बढ़े दाम

First Published - May 29, 2025 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट