facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

टमाटर 3-4 रुपये किलो? जानें टमाटर किसानों के हालात

टमाटर का भाव तीन से चार रुपये प्रति किलो तक गिर गया है, जबकि खेती पर लागत लगभग 14-15 रुपये प्रति किलो आ रही है।

Last Updated- May 29, 2025 | 4:35 PM IST
Tomato
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में टमाटर किसानों की हालत बहुत खराब है। इस साल टमाटर की अच्छी पैदावार के बावजूद बाजार में कीमतों में भारी गिरावट से किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि टमाटर का भाव तीन से चार रुपये प्रति किलो तक गिर गया है, जबकि खेती पर लागत लगभग 14-15 रुपये प्रति किलो आ रही है।

किसान बताते हैं कि कई बार कीटनाशक लगाने के बावजूद खेतों में ‘सुंडी’ नामक रोग नहीं जा रहा है, जिससे फसल भी खराब हो रही है। मुरादाबाद के टमाटर किसान हरि ओम ने बताया कि उन्होंने 50 बीघे में टमाटर की खेती की, जिसमें छह-सात लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन उन्हें मात्र एक-दो लाख रुपये का ही लाभ मिल रहा है।

ALSO READ: प्याज 1 रुपये किलो? पढ़ें MP की नीमच सब्जी मंडी से ग्राउंड रिपोर्ट

दूसरे किसान इंतेज़ार अहमद ने 10 एकड़ टमाटर की खेती बताई, जिनमें उन्हें लगभग 15-16 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि लगातार तीन वर्षों से टमाटर की फसल में नुकसान हो रहा है, जिसकी वजह मंदी और बाजारों तक पहुंच की कमी है।

क्या बता रहे है टमाटर किसान

राम स्वरूप ने बताया कि टमाटर की मंडियां ठप पड़ी हैं, बाहर लोडिंग बंद है और गर्मी के कारण फल भी ठीक से नहीं बन पा रहे। उनका कहना है कि टमाटर की खेती में प्रति बीघा 10,000 से 12,000 रुपये का खर्चा आता है, लेकिन लागत भी वापस नहीं मिल रही है।

सत्यपाल सिंह सैनी ने बताया कि किसान का जो खर्चा हुआ है, वह भी पूरा नहीं हो पा रहा है क्योंकि टमाटर की मांग मंदा है और बाहर लोडिंग नहीं हो पा रही।

किसान उम्मीद लगाए हुए हैं कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा करे, जिससे वे अपनी लागत वसूल सकें और फसल को नुकसान से बचा सकें। फिलहाल, बाजार में टमाटर की गुणवत्ता के आधार पर ही व्यापारी टमाटर खरीद रहे हैं, जिससे कई फसलें खराब हो रही हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Cabinet Decisions: खरीद फसलों के लिए MSP का ऐलान, धान की कीमत में ₹69 प्रति ​क्विंटल इजाफा

मॉनसून मेहरबान: इस साल जमकर बरसेंगे बादल

समय से पहले बारिश से प्याज की कीमतों में आग, मंडियों में घटी आवक; एक हफ्ते में ₹300 क्विंटल तक बढ़े दाम

First Published - May 29, 2025 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट