facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

समय से पहले बारिश से प्याज की कीमतों में आग, मंडियों में घटी आवक; एक हफ्ते में ₹300 क्विंटल तक बढ़े दाम

समय से पहले पहुंचे मानसून ने प्याज की फसल और भंडारण दोनों को नुकसान पहुंचाया है। बारिश के चलते मंडियों में प्याज की आवक घट गई है, जिससे कीमतों में तेजी आई है।

Last Updated- May 27, 2025 | 7:09 PM IST
onion
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

समय से पहले आए मानसून का असर प्याज की कीमतों पर भी दिख रहा है। बारिश के कारण प्याज को नुकसान पहुंचा है। बारिश से प्याज की आवक भी प्रभावित हुई है। जिससे मंडियों में प्याज के भाव चढ़ने लगे हैं। इस बारिश ने किसानों और प्याज भंडारण करने वालों को चिंता में डाल दिया है क्योंकि बारिश से भंडार गृहों में रखी प्याज ज्यादा खराब होने का खतरा है।

मंडियों में कितने बढ़े प्याज के भाव?

एक सप्ताह से मंडियों में प्याज की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की अहम मंडी लासलगांव में एक सप्ताह के दौरान प्याज के भाव 500-1,600 रुपये से बढ़कर 600-1,900 रुपये क्विंटल हो गए हैं। इस दौरान प्याज के मॉडल भाव (ज्यादातर बिक्री इसी भाव पर होती है) 1,150 रुपये से बढ़कर 1,350 रुपये क्विंटल हो गए हैं।

एक सप्ताह में दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज के भाव 500-1,375 रुपये से चढ़कर 500-1,550 रुपये क्विंटल हो चुके हैं। इस मंडी में प्याज की मॉडल कीमत 100 रुपये उछलकर 1,100 रुपये क्विंटल पर पहुंच गई है।

Also Read: Tur Procurement: तुअर किसानों को बड़ी राहत, MSP पर खरीद की डेडलाइन 28 मई तक बढ़ी

प्याज की कीमतों में क्यों आ रही है तेजी?

प्याज के भाव बढ़ने की वजह समय से पहले बारिश होना है। सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के किसान श्रीराम गाढवे ने बताया कि मानसून के समय से पहले दस्तक देने से प्याज की फसल को नुकसान हुआ है। इस समय खरीफ की प्याज के लिए खेतों को तैयार किया जा रहा है और कुछ खेतों में इसकी रुपाई भी हो चुकी है। ऐसे में बारिश होने से रुपाई वाली प्याज बह गई और तैयार खेत खराब हो गए हैं। प्याज को नुकसान की खबर से इसके दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं।

लासलगांव मंडी के प्याज के कारोबारी विजय बाफना ने कहा कि बारिश के कारण प्याज को नुकसान तो हुआ ही है। साथ ही इसकी मंडियों में आवक भी घटी है। जिससे एक सप्ताह में प्याज के भाव 300 रुपये क्विंटल चढ़ चुके हैं।

बारिश ने मंडियों में घटाई प्याज की आवक

बारिश के कारण महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे प्याज उत्पादक राज्यों में इसकी आवक प्रभावित हुई है। कमोडिटी के भाव और आवक के आंकड़े रखने वाली एजेंसी एगमार्कनेट के मुताबिक 13 से 20 मई के बीच देश भर की मंडियों में करीब 4.75 लाख टन प्याज की आवक हुई। बारिश के कारण इसके अगले सप्ताह यानी 20 से 27 मई के बीच यह घटकर 3.76 लाख टन रह गई। इस दौरान महाराष्ट्र में प्याज की आवक 1.55 लाख से घटकर 1.33 लाख, मध्य प्रदेश में 98 हजार से घटकर 50 हजार, दिल्ली में 59 हजार से घटकर करीब 11 हजार, गुजरात में 62 हजार से घटकर करीब 31 हजार और हरियाणा में 11,600 से घटकर 6,800 टन रह गई है।

Also Read: समय से पहले मानसून से फसलें बर्बाद, खरीफ सीजन पर मंडराया खतरा; आम-अनार से लेकर प्याज तक की उपज चौपट

बारिश ने किसानों को भी डाला मुसीबत में

समय से पहले बारिश ने किसानों को भी मुश्किल में डाल दिया है। महाराष्ट्र के प्याज किसान संतराम डोंगरे ने कहा कि भंडारण वाली प्याज को इस बारिश से काफी नुकसान हो सकता है क्योंकि बारिश के कारण नमी बढ़ेगी। जिससे प्याज तेजी से खराब हो सकता है। मध्य प्रदेश के प्याज किसान सुनील पाटीदार कहते हैं कि प्याज किसान पहले से मुश्किल में थे क्योंकि उन्हें इसकी लागत से भी कम कीमत मिल रही है। प्याज की लागत प्रति बीघा 50 हजार रुपये है, जबकि वर्तमान भाव पर किसानों को 40 हजार रुपये प्रति बीघा भी नहीं मिल पा रहे हैं। अब बारिश से भंडारगृहों में रखी प्याज को नुकसान होगा। ऐसे में किसानों की आमदनी घटने वाली है। जनवरी आखिर में बोई गई प्याज अभी भी खेतों में है। बारिश से इसको नुकसान हुआ है।

महाराष्ट्र के किसान भानुदास लेंडे ने बताया कि इस साल प्याज की पैदावार बंपर थी और नई फसल के समय भाव कम मिल रहे थे। इस वजह से किसानों ने आगे अच्छे भाव की उम्मीद में प्याज का भंडारण बिना ग्रेडिंग के किया था। ऐसे में अब बारिश से कमजोर गुणवत्ता वाली प्याज अच्छी गुणवत्ता वाली प्याज को जल्दी से खराब कर सकती है।

First Published - May 27, 2025 | 7:00 PM IST

संबंधित पोस्ट