facebookmetapixel
Tata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ा

Cabinet Decisions: खरीद फसलों के लिए MSP का ऐलान, धान की कीमत में ₹69 प्रति ​क्विंटल इजाफा

Cabinet Decisions: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि धान की MSP को 69 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर अब 2,369 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

Last Updated- May 28, 2025 | 4:22 PM IST
Monsoon Updates: Monsoon begins withdrawal from India after 8 days delay
Cabinet Decisions: MSP for Kharif crops

Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा की। यह फैसला 2025-26 की मार्केटिंग सीजन के लिए लिया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि धान की MSP को 69 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर अब 2,369 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

2018-19 के बजट की घोषणा के मुताबिक तय हुआ MSP

सरकार ने बताया कि यह बढ़ोतरी 2018-19 के केंद्रीय बजट में की गई उस घोषणा के अनुसार है, जिसमें कहा गया था कि MSP, फसलों की उत्पादन लागत से कम से कम 1.5 गुना ज्यादा तय की जाएगी। इस बार किसानों को सबसे ज्यादा लाभ बाजरा (63% मुनाफा) में मिलेगा, उसके बाद मक्का (59%), अरहर यानी तूर (59%) और उड़द (53%) का नंबर है। बाकी फसलों में MSP के मुकाबले किसानों को उत्पादन लागत पर 50% का लाभ मिलेगा।

ALSO READ: TCS के CEO की सैलरी में जबरदस्त उछाल! कृतिवासन की कमाई पहुंची ₹26.5 करोड़

10 साल में चार गुना ज्यादा MSP भुगतान

2014-15 से 2024-25 के बीच खरीफ फसल उगाने वाले किसानों को कुल 16.35 लाख करोड़ रुपए का MSP भुगतान किया गया, जबकि 2004-05 से 2013-14 के बीच यह आंकड़ा सिर्फ 4.75 लाख करोड़ रुपए था। यानी पिछले 10 सालों में किसानों को MSP के रूप में लगभग चार गुना ज्यादा भुगतान हुआ है।

असामान्य मानसून बना रहा है चिंता की वजह

हालांकि एमएसपी में बढ़ोतरी किसानों के लिए राहत लेकर आई है, लेकिन इस बार का मानसून चिंता का कारण बनता जा रहा है। सामान्य से पहले शुरू हुई बारिश ने खेत की तैयारी में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। आमतौर पर किसान खेत जोतने और बोने के लिए 15–20 दिन का सूखा मौसम चाहते हैं, लेकिन इस साल मई की शुरुआत से ही प्री-मानसून बारिश लगातार हो रही है। इससे मिट्टी ज़्यादा भीग गई है और ट्रैक्टर से खेत तैयार करना मुश्किल हो गया है।

मानसून की चाल पर टिकी है खरीफ फसलों की किस्मत

मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही आगाह किया था कि मानसून का जल्दी आना अच्छा संकेत है, लेकिन असली फायदा तभी होगा जब बारिश पूरे देश में एक समान और नियमित रूप से फैले। अगर मानसून जुलाई के मध्य तक मध्य और उत्तर भारत में सही ढंग से फैल गया, तो इस बार खेती अच्छी हो सकती है। इससे ना सिर्फ खाद्य महंगाई पर लगाम लगेगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

First Published - May 28, 2025 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट