facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

बासमती में नरमी के नहीं हैं आसार

Last Updated- December 10, 2022 | 10:26 PM IST

भारी स्टॉक के बावजूद चावल की कीमत में फिलहाल गिरावट के आसार नहीं हैं।
चावल के थोक कारोबारियों का कहना है कि चावल के दाम अपने न्यूनतम स्तर पर है और इस स्तर से नीचे चावल की कीमत नहीं जाएगी। दूसरी तरफ खाड़ी देशों से चावल की कुछ मांग निकलने के कारण भी चावल की कीमत स्थिर होती नजर आ रही है।
सरकारी स्टॉक में फिलहाल 2.1 करोड़ टन से अधिक चावल उपलब्ध है। गत वर्ष की समान अवधि के दौरान सरकार के पास 1.4 करोड़ टन चावल का स्टॉक था। चावल की कीमतों में पिछले साल के मुकाबले 30-40 फीसदी की गिरावट पहले ही हो चुकी है।
कारोबारियों के मुताबिक रोजाना चावल खाने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग चावल परमल का इस्तेमाल करते हैं जो कि  फिलहाल बाजार में 14-15 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है।
दिल्ली अनाज मंडी के प्रधान नरेश कुमार गुप्ता कहते हैं, चावल की मांग में कोई बढ़ोतरी नहीं है और सरकार की नीति के कारण चावल का कारोबार बिल्कुल  बैठ चुका है लेकिन चावल में अधिकतम गिरावट हो चुकी है लिहाजा अब और गिरावट की कोई संभावना नहीं है।
चावल के कारोबारी एवं अनाज मंडी के मंत्री सुरेंद्र कुमार गर्ग कहते हैं कि बासमती चावल पहले ही काफी हद तक टूट चुका है और इसकी कीमत 55-60 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ चुकी है। वहीं पूसा-1121 की कीमत गिरावट के साथ 4300-5000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर है। वे कहते हैं कि सरकार ने जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया तो इस साल चावल गोदामों में सड़ जाएंगे।
इस साल खरीफ के दौरान 8.3 करोड़ टन तो रबी के दौरान 140 लाख टन चावल का उत्पादन किया गया। यह उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 1.6 फीसदी अधिक है। सरकार ने पिछले पांच साल के दौरान धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 450 रुपये की बढ़ोतरी की है और फिलहाल न्यूनतम समर्थन मूल्य 1050 रुपये प्रति क्विंटल है।

First Published - March 31, 2009 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट