Representational Image
Vodafone Idea Share: घरेलू बाजार में गिरावट के बीच शुक्रवार (19 सितंबर) को वोडाफोन आइडिया के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर इंट्राडे में 12 फीसदी से ज्यादा उछल गया। भारतीय बाजार में कारोबारी सेशन में आधा फीसदी से ज्यादा टूट गए। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया की उस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया, जिसमें 2016-17 तक के लिए अतिरिक्त समायोजित सकल राजस्व (AGR) मांगों को रद्द करने की मांग की गई है। इस खबर के बाद स्टॉक में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला। बीते काफी समय से एक दायरे में फंसे इस टेलीकॉम स्टॉक में बीते एक महीने में करीब 28 फीसदी का उछाल आया है।
पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई, न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया की पीठ ने दूरसंचार कंपनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलों पर गौर करने के बाद याचिका पर विचार के लिए अगले शुक्रवार (26 सितंबर) की तारीख तय की। विधि अधिकारी ने कहा कि अब परिस्थितियां बदल गई हैं और संबंधित पक्ष समाधान खोजना चाहते हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ”हम इस पर शुक्रवार को विचार करेंगे।”
यह भी पढ़ें: Defence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तय
यह भी पढ़ें: हाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदो
वोडाफोन आइडिया के शेयर में BSE पर शुक्रवार को करीब आधा फीसदी की तेजी के साथ 7.89 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। स्टॉक गुरुवार को 7.85 रुपये पर बंद हुआ था। आज दोपहर 2 बजे तक के कारोबार में शेयर ने 8.82 रुपये का हाई और 7.81 रुपये का लो बनाया। यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई (13.02 रुपये) से करीब 40 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है।
स्टॉक की शॉर्ट टर्म में परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक महीने में शेयर करीब 28 फीसदी उछला है। वहीं, 2 हफ्ते में 15 फीसदी और 1 हफ्ते में 10 फीसदी की तेजी दिखाई है। कंपनी का मार्केट कैप अभी 90,466 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)