शेयर बाजार में लगातार मजबूती दिखा रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को लेकर ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग ने एक खास रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, BEL का टेक्निकल स्ट्रक्चर बेहद मजबूत है और आने वाले महीनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। यही कारण है कि ब्रोकरेज ने इसे अपनी हाई कन्विक्शन MTF पिक में शामिल किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक निवेशक BEL के शेयर को ₹405 से ₹413 के दायरे में खरीद सकते हैं। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹467 तय किया है। अगर शेयर इस स्तर तक पहुंचता है, तो निवेशकों को करीब 14% रिटर्न मिल सकता है। यह पूरा संभावित लाभ छह महीने की अवधि में मिलने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: हाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदों
टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर देखा जाए तो BEL फिलहाल हायर-हाई और हायर-लो पैटर्न पर चल रहा है। यह पैटर्न इस बात का संकेत है कि शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है। शेयर की कीमत शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बनी हुई है, जो बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करता है। इसके अलावा हाल ही में शेयर ने अपनी फॉलिंग ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस को तोड़ते हुए ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिया है। खास बात यह है कि इसे ₹375 के पास 21-वीक EMA पर मजबूत सपोर्ट मिला है, जिससे इसका सकारात्मक स्ट्रक्चर और मजबूत हुआ है।
मोमेंटम इंडिकेटर RSI फिलहाल 50 के स्तर से ऊपर बना हुआ है। इतना ही नहीं, इसमें एक पॉजिटिव क्रॉसओवर भी देखने को मिला है, जो इस बात का संकेत है कि तेजी का रुख अभी और आगे बढ़ सकता है। तकनीकी भाषा में कहें तो बाजार में फिलहाल खरीदारों का दबदबा है और बिकवाली की संभावना बहुत कम है।
यह भी पढ़ें: बढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग
बजाज ब्रोकिंग का अनुमान है कि BEL का अगला टारगेट ₹467 होगा। यह टारगेट हाल की तेजी से निकाले गए फिबोनाची एक्सटेंशन लेवल (138.2%) के आधार पर तय किया गया है। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि जब तक शेयर ₹375 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक इसमें तेजी का सिलसिला जारी रहेगा।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।