facebookmetapixel
Market Cap: रिलायंस और एयरटेल की बड़ी छलांग, 7 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1.28 लाख करोड़ की बढ़तटाटा मोटर्स PV CEO का दावा, इस साल घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ेगी 5% तकDelhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का आतंक, कई इलाकों में AQI 400 पारIndiGo दिसंबर में BSE सेंसेक्स में होगी शामिल, Tata Motors को झटका! जानें क्या बदलेगा बाजार मेंडीजल ऑटो चालकों के लिए बड़ी खबर! 2025 तक NCR में पूरी तरह बैन होगाG20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंड

Defence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तय

रिपोर्ट के अनुसार, BEL का टेक्निकल स्ट्रक्चर बेहद मजबूत है और आने वाले महीनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

Last Updated- September 19, 2025 | 1:33 PM IST
BEL share

शेयर बाजार में लगातार मजबूती दिखा रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को लेकर ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग ने एक खास रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, BEL का टेक्निकल स्ट्रक्चर बेहद मजबूत है और आने वाले महीनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। यही कारण है कि ब्रोकरेज ने इसे अपनी हाई कन्विक्शन MTF पिक में शामिल किया है।

BEL Share खरीदने और टारगेट की रेंज

रिपोर्ट के मुताबिक निवेशक BEL के शेयर को ₹405 से ₹413 के दायरे में खरीद सकते हैं। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹467 तय किया है। अगर शेयर इस स्तर तक पहुंचता है, तो निवेशकों को करीब 14% रिटर्न मिल सकता है। यह पूरा संभावित लाभ छह महीने की अवधि में मिलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: हाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदों

BEL Share की टेक्निकल चार्ट पर मजबूती

टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर देखा जाए तो BEL फिलहाल हायर-हाई और हायर-लो पैटर्न पर चल रहा है। यह पैटर्न इस बात का संकेत है कि शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है। शेयर की कीमत शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बनी हुई है, जो बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करता है। इसके अलावा हाल ही में शेयर ने अपनी फॉलिंग ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस को तोड़ते हुए ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिया है। खास बात यह है कि इसे ₹375 के पास 21-वीक EMA पर मजबूत सपोर्ट मिला है, जिससे इसका सकारात्मक स्ट्रक्चर और मजबूत हुआ है।

मोमेंटम और इंडिकेटर का संकेत

मोमेंटम इंडिकेटर RSI फिलहाल 50 के स्तर से ऊपर बना हुआ है। इतना ही नहीं, इसमें एक पॉजिटिव क्रॉसओवर भी देखने को मिला है, जो इस बात का संकेत है कि तेजी का रुख अभी और आगे बढ़ सकता है। तकनीकी भाषा में कहें तो बाजार में फिलहाल खरीदारों का दबदबा है और बिकवाली की संभावना बहुत कम है।

यह भी पढ़ें: बढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

आगे की संभावना

बजाज ब्रोकिंग का अनुमान है कि BEL का अगला टारगेट ₹467 होगा। यह टारगेट हाल की तेजी से निकाले गए फिबोनाची एक्सटेंशन लेवल (138.2%) के आधार पर तय किया गया है। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि जब तक शेयर ₹375 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक इसमें तेजी का सिलसिला जारी रहेगा।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - September 19, 2025 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट