SBI Stock: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1 प्रतिशत बढ़कर ₹863.50 पर पहुंच गए। यह 2025 में सबसे ऊंचा स्तर है। बाजार में अन्य शेयर कमजोर रहने के बावजूद SBI के शेयर ने मजबूती दिखाई। बैंक अब अपने ऑल-टाइम हाई ₹912.10 के करीब कारोबार कर रहा है, जो इसने 6 जून, 2024 को छुआ था।
SBI के शेयर में हाल के दिनों में तेजी का मुख्य कारण YES Bank में अपनी 13.18 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना है। बैंक ने 4.13 अरब शेयर जापान की SMBC को ₹8,889 करोड़ में बेचे। प्रत्येक शेयर की कीमत ₹21.50 रही। इस डील के बाद SBI की YES Bank में हिस्सेदारी लगभग 10.8 प्रतिशत रह गई है। SBI की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने मई में इस बिक्री की मंजूरी दी थी और SMBC ने RBI और Competition Commission of India से सभी आवश्यक मंजूरियां प्राप्त कीं। ICICI Securities के अनुसार, इस डील से SBI की बुक वैल्यू लगभग 2-3 प्रतिशत बढ़ेगी और इसका असर शेयर की कीमत में दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Adani Stocks में जोरदार तेजी! सेबी की क्लीन चिट के बाद खरीदने की मची लूट, शेयर 10% तक उछले
सरकार RBI के साथ चर्चा कर रही है कि बैंकिंग नियमों को ढील दी जाए और बड़े कॉर्पोरेट्स को अधिक लोन दिए जा सकें, ताकि इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग को बढ़ावा मिल सके। SBI के मैनेजमेंट का मानना है कि प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग की अच्छी मांग और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में मॉर्गेज लोन में बढ़ोतरी से कुल क्रेडिट ग्रोथ लगभग 12 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। Emkay Global Financial Services के अनुसार, मार्जिन थोड़े घट सकते हैं, लेकिन CRR और डिपॉजिट रेट कट के फायदे H2FY26 में दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: 5 साल में 655% रिटर्न देने वाली कंपनी देने जा रही ₹50 प्रति शेयर डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले सोमवार
ICICI Securities ने SBI शेयर को ‘Buy’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹975 रखा है। Axis Securities ने भी ‘Buy’ रेटिंग दी है और SOTP के आधार पर टारगेट प्राइस ₹1,025 रखा है। उनके अनुसार, बैंक की मजबूत लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो और खर्च पर नियंत्रण इसे लंबे समय तक बढ़त बनाए रखने में मदद करेंगे। SBI की संपत्ति गुणवत्ता अच्छी है और क्रेडिट कॉस्ट कम रहने की उम्मीद है। हाल ही में किए गए QIP ने Tier I कैपिटल मजबूत किया है, जो मध्यम अवधि की ग्रोथ के लिए पर्याप्त है।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।