facebookmetapixel
बढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगEuro Pratik Sales IPO के लिए अप्लाई किया था? कैसे चेक करें Allotment, फुल स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां जानेंApple iPhone 17 भारत में लॉन्च: कहां से कर सकते हैं खरीद; जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्सSaatvik Green Energy IPO: सोलर कंपनी का ₹900 करोड़ का इश्यू खुला, जानिए क्या करती है कंपनी; सब्सक्राइब करें या नहीं ?नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9% बढ़कर ₹10.82 लाख करोड़, रिफंड में गिरावट का असरसोने-चांदी के भाव उछले, विदेशी बाजारों में भी दिखी तेजी; MCX पर कैसा है ट्रेंडAdani Stocks में जोरदार तेजी! सेबी की क्लीन चिट के बाद खरीदने की मची लूट, शेयर 10% तक उछलेसेविंग अकाउंट का पैसा यूं ही मत छोड़िए, कुछ हफ्तों और महीनों वाले फंड से कर सकते हैं कमाई5 साल में 655% रिटर्न देने वाली कंपनी देने जा रही ₹50 प्रति शेयर डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले सोमवारभारतीय बॉन्ड्स को ग्लोबल इंडेक्स में शामिल करने पर विचार कर रहा है ब्लूमबर्ग

Adani Stocks में जोरदार तेजी! सेबी की क्लीन चिट के बाद खरीदने की मची लूट, शेयर 10% तक उछले

Adani Stocks: सेबी ने अरबपति गौतम अदाणी और उनके समूह पर शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से लगाए गए स्टॉक हेराफेरी के आरोपों को खारिज कर दिया।

Last Updated- September 19, 2025 | 10:03 AM IST
Gautam Adani, Adani Stocks

Adani Stocks: अरबपति गौतम अदाणी के शेयरों में शुक्रवार (19 सितंबर) को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद जोरदार तेजी देखने को मिली। अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक उछल गए।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शुक्रवार को 1 फीसदी से लेकर 11.3 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। यह तेजी सेबी की लेटेस्ट रिपोर्ट के बाद आई है। सेबी ने अरबपति गौतम अदाणी और उनके समूह पर शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से लगाए गए स्टॉक हेराफेरी के आरोपों को खारिज कर दिया।

अदाणी समूह की नौ कंपनियों में अदाणी टोटल गैस के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज के शेयर 4.3 प्रतिशत चढ़ गए। वहीं, अदाणी पावर के शेयरों में 7.4 फीसदी की जोरदार तेजी देखी गई।

हिंडनबर्ग मामले में अदाणी ग्रुप को सेबी की क्लीन चिट

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अदाणी ग्रुप, चेयरमैन गौतम अदाणी और समूह की कुछ कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही बंद कर दी है। ये कार्यवाही पैसे के हेरफेर, संबंधित पक्षों के साथ लेनदेन और धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ी थी।

सेबी ने दो अलग-अलग आदेशों में अदाणी समूह को क्लीन चिट दी। ये आरोप 2023 में अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए थे। इसके साथ ही हिंडनबर्ग मामले का भी पटाक्षेप हो गया, जिसने अदाणी समूह के बाजार पूंजीकरण को 12 लाख करोड़ रुपये तक गिरा दिया था।

सेबी ने कहा कि अदाणी समूह और हिंडनबर्ग द्वारा बताई गई कंपनियों के बीच लेनदेन को ‘संबंधित पक्ष लेनदेन’ नहीं कहा जा सकता। इनमें एडिकॉर्प एंटरप्राइजेज, माइलस्टोन ट्रेडलिंक्स और रहवर इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। सेबी ने यह भी माना कि खुलासे या धोखाधड़ी से संबंधित कोई अन्य संभावित उल्लंघन नियामकीय मानकों के तहत साबित नहीं होता।

यह भी पढ़ें: 5 साल में 655% रिटर्न देने वाली कंपनी देने जा रही ₹50 प्रति शेयर डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले सोमवार

गौतम अदाणी ने क्या कहा?

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा, ‘पारदर्शिता और ईमानदारी हमेशा से अदाणी समूह की पहचान रही है। हम उन निवेशकों के दर्द को गहराई से महसूस करते हैं जिन्होंने इस धोखाधड़ी और प्रेरित रिपोर्ट के कारण पैसे गंवाए। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा, ‘पारदर्शिता और ईमानदारी हमेशा से अदाणी समूह की पहचान रही है। हम उन निवेशकों के दर्द को गहराई से महसूस करते हैं जिन्होंने इस धोखाधड़ी और प्रेरित रिपोर्ट के कारण पैसे गंवाए। झूठी बातें फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए।’

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले अदाणी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ रुपये था जो 27 फरवरी, 2023 को घटकर 6.8 लाख करोड़ रुपये हो गया। वर्तमान में समूह की कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 13.6 लाख करोड़ रुपये है।

समूह की कंपनियों ने सेबी को दिए अपने जवाब में एडिकॉर्प के साथ लेनदेन को कर्ज बताया था। सेबी की जांच से पता चला है कि एडिकॉर्प के 66 फीसदी निकासी और 67 फीसदी जमा लेनदेन अदाणी समूह के साथ थे। इसके अलावा यदि अदाणी समूह के साथ लेनदेन हटा दिए जाएं तो एडिकॉर्प के बैंक लेनदेन नगण्य है।

First Published - September 19, 2025 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट