facebookmetapixel
Explained: केंद्र सरकार चंडीगढ़ को पंजाब से ‘अलग’ करने के लिए विधेयक क्यों ला रही है?Market Outlook: रुपया, GDP और ब्रेंट क्रूड समेत इन बातों पर निर्भर करेगा बाजार का मूडMarket Cap: रिलायंस और एयरटेल की बड़ी छलांग, 7 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1.28 लाख करोड़ की बढ़तटाटा मोटर्स PV CEO का दावा, इस साल घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ेगी 5% तकDelhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का आतंक, कई इलाकों में AQI 400 पारIndiGo दिसंबर में BSE सेंसेक्स में होगी शामिल, Tata Motors को झटका! जानें क्या बदलेगा बाजार मेंडीजल ऑटो चालकों के लिए बड़ी खबर! 2025 तक NCR में पूरी तरह बैन होगाG20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदी

Adani Stocks में जोरदार तेजी! सेबी की क्लीन चिट के बाद खरीदने की मची लूट, शेयर 10% तक उछले

Adani Stocks: सेबी ने अरबपति गौतम अदाणी और उनके समूह पर शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से लगाए गए स्टॉक हेराफेरी के आरोपों को खारिज कर दिया।

Last Updated- September 19, 2025 | 10:03 AM IST
Gautam Adani, Adani Stocks

Adani Stocks: अरबपति गौतम अदाणी के शेयरों में शुक्रवार (19 सितंबर) को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद जोरदार तेजी देखने को मिली। अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक उछल गए।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शुक्रवार को 1 फीसदी से लेकर 11.3 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। यह तेजी सेबी की लेटेस्ट रिपोर्ट के बाद आई है। सेबी ने अरबपति गौतम अदाणी और उनके समूह पर शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से लगाए गए स्टॉक हेराफेरी के आरोपों को खारिज कर दिया।

अदाणी समूह की नौ कंपनियों में अदाणी टोटल गैस के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज के शेयर 4.3 प्रतिशत चढ़ गए। वहीं, अदाणी पावर के शेयरों में 7.4 फीसदी की जोरदार तेजी देखी गई।

हिंडनबर्ग मामले में अदाणी ग्रुप को सेबी की क्लीन चिट

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अदाणी ग्रुप, चेयरमैन गौतम अदाणी और समूह की कुछ कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही बंद कर दी है। ये कार्यवाही पैसे के हेरफेर, संबंधित पक्षों के साथ लेनदेन और धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ी थी।

सेबी ने दो अलग-अलग आदेशों में अदाणी समूह को क्लीन चिट दी। ये आरोप 2023 में अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए थे। इसके साथ ही हिंडनबर्ग मामले का भी पटाक्षेप हो गया, जिसने अदाणी समूह के बाजार पूंजीकरण को 12 लाख करोड़ रुपये तक गिरा दिया था।

सेबी ने कहा कि अदाणी समूह और हिंडनबर्ग द्वारा बताई गई कंपनियों के बीच लेनदेन को ‘संबंधित पक्ष लेनदेन’ नहीं कहा जा सकता। इनमें एडिकॉर्प एंटरप्राइजेज, माइलस्टोन ट्रेडलिंक्स और रहवर इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। सेबी ने यह भी माना कि खुलासे या धोखाधड़ी से संबंधित कोई अन्य संभावित उल्लंघन नियामकीय मानकों के तहत साबित नहीं होता।

यह भी पढ़ें: 5 साल में 655% रिटर्न देने वाली कंपनी देने जा रही ₹50 प्रति शेयर डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले सोमवार

गौतम अदाणी ने क्या कहा?

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा, ‘पारदर्शिता और ईमानदारी हमेशा से अदाणी समूह की पहचान रही है। हम उन निवेशकों के दर्द को गहराई से महसूस करते हैं जिन्होंने इस धोखाधड़ी और प्रेरित रिपोर्ट के कारण पैसे गंवाए। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा, ‘पारदर्शिता और ईमानदारी हमेशा से अदाणी समूह की पहचान रही है। हम उन निवेशकों के दर्द को गहराई से महसूस करते हैं जिन्होंने इस धोखाधड़ी और प्रेरित रिपोर्ट के कारण पैसे गंवाए। झूठी बातें फैलाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए।’

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले अदाणी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ रुपये था जो 27 फरवरी, 2023 को घटकर 6.8 लाख करोड़ रुपये हो गया। वर्तमान में समूह की कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 13.6 लाख करोड़ रुपये है।

समूह की कंपनियों ने सेबी को दिए अपने जवाब में एडिकॉर्प के साथ लेनदेन को कर्ज बताया था। सेबी की जांच से पता चला है कि एडिकॉर्प के 66 फीसदी निकासी और 67 फीसदी जमा लेनदेन अदाणी समूह के साथ थे। इसके अलावा यदि अदाणी समूह के साथ लेनदेन हटा दिए जाएं तो एडिकॉर्प के बैंक लेनदेन नगण्य है।

First Published - September 19, 2025 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट