वित्त-बीमा

ऐक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स फाइनैंशियल का विलय मंजूर, शेयरधारकों पर क्या होगा असर?

IRDAI और ऐक्सिस ग्रुप की मंजूरी के बाद एमएफएसएल का एएमएलआई में होगा विलय, शेयरधारकों को मिलेंगे नए शेयर

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 29, 2026 | 8:43 AM IST

ऐक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (एएमएलआई) और उसकी होल्डिंग कंपनी मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमएफएसएल) के निदेशक मंडलों ने बुधवार को दोनों कंपनियों के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। प्रस्तावित ढांचे के तहत एमएफएसएल का एएमएलआई में विलय हो जाएगा और एमएफएसएल के शेयरधारकों को एक निश्चित अनुपात के आधार पर एएमएलआई के शेयर मिलेंगे। इसे उचित समय पर अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रस्तावित विलय अन्य शर्तों के साथ-साथ ऐक्सिस बैंक, ऐक्सिस सिक्योरिटीज और ऐक्सिस कैपिटल से मंजूरी के बाद होगा, जिनके पास संयुक्त रूप से एएमएलआई की चुकता इक्विटी पूंजी का लगभग 19.02 फीसदी हिस्सा है। संशोधित बीमा कानून, सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानूनों में संशोधन) अधिनियम 2025, बीमा नियामक की मंजूरी के तहत एक गैर-बीमाकर्ता के बीमा कंपनी के साथ विलय को सक्षम बनाता है।

ऐक्सिस मैक्स लाइफ कंपनी और मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज के प्रबंधन द्वारा संबंधित दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के बाद प्रस्तावित विलय की मंजूरी के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से संपर्क करेगी।

इस सैद्धांतिक स्वीकृति से कंपनी और एमएफएसएल की प्रबंधन टीमों को प्रस्तावित विलय की प्रक्रिया शुरू करने, विलय योजना और संबंधित दस्तावेजों को अंतिम रूप देने और यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा किया गया है।

First Published : January 29, 2026 | 8:43 AM IST